![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/images_5.jpeg)
RGA न्यूज़
किन्नरों के साथ ढोलक बजाने वाले युवक की उसके ममेरे भाई ने लाठी से पीट-पीटकर हत्या कर दी। शराब के नशे में दोनों के बीच पहले किसी बात पर रात में विवाद हुआ था। तब पुलिस ने दोनों को समझाकर शांत कर दिया था
रात में युवक जब सो रहा था तभी ममेरा भाई आया और उस पर हमला कर दिया।
बदायूं, किन्नरों के साथ ढोलक बजाने वाले युवक की उसके ममेरे भाई ने लाठी से पीट-पीटकर हत्या कर दी। शराब के नशे में दोनों के बीच पहले किसी बात पर रात में विवाद हुआ था। तब घर वालों की सूचना पर आई पुलिस ने दोनों को समझाकर शांत कर दिया था। लेकिन रात में युवक जब सो रहा था तभी ममेरा भाई आया और उस पर हमला कर दिया।
थाना कुवंरगांव क्षेत्र के गांव कस्बा खास में मामूली विवाद के बाद किन्नरों के साथ ढोलक बजाने वाले संतोष की हत्या कर दी गई। स्वजन ने बताया कि देर रात में शराब के नशे में संतोष और उसके ममेरा भाई लड़ रहे थे, लेकिन विवाद मामूली था। दोनों पहले घर के बाहर लड़ते रहे तो पुलिस आयी और दोनों को अलग कर दिया। इसके बाद जब संतोष घर के दरवाजे पर बैठा था इसी दौरान आये ममेरे भाई ने लाठी मारना शुरू कर दिया। इससे संतोष घायल हो गया। उसे अस्पताल ले गए जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इंस्पेक्टर कुवंरगांव मनोज कुमार वर्मा ने बताया तहरीर मिलते ही मुकदमा दर्ज किया जाएगा। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
दुकान में नकब लगाकर लाखों की चोरी : अलापुर थाना क्षेत्र के गांव बिचपुरी के अवनीश उर्फ प्रशांत शर्मा की इलेक्ट्रनिक सामान की दुकान कस्बा म्याऊं है। उन्होंने पुलिस को दी तहरीर में बताया है कि उनकी एमएफ हाइवे पर लक्ष्य इलेक्ट्रानिक्स नाम से दुकान है। बुधवार की सुबह जब वह दुकान खोलने पहुंचे तो दुकान का सामान गायब था। चोरों ने मंगलवार रात को दुकान की दीवार में नकब लगा दिया था। जिसके सहारे चोर दुकान के अंदर घुसे और 21 बैटरी, दो स्टेप लाइजर, तीन एलइडी, 13 इंवर्टर, 25 बंडल तार चोरी कर ले गए। इसके अलावा कुछ सामान खेत में पड़ा मिला। पुलिस ने मौके पर घटना की जांच की है। पुलिस ने देर शाम तक चोरी की रिपोर्ट दर्ज नहीं की है