![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/30_12_2021-janvishwas_yatra_22338577.jpg)
RGA न्यूज़
बांगरमऊ में विधायक श्रीकांत कटियार ने सांसद साक्षी महाराज के नेतृत्व में यात्रा का पहला स्वागत किया। यहां से सांसद की अगुवाई में यात्रा आगे बढ़ी रास्ते में बांगरमऊ कस्बा हफीजाबाद कालीमिट्टी सफीपुर चकलवंशी रऊ आदि स्थानों पर यात्रा स्वागत किया गया।
उन्नाव जनपद पहुंची भाजपा की जनविश्वास यात्रा।
उन्नाव, संडीला हरदोई से गुरुवार को जन विश्वास यात्रा पूर्वाह्न लगभग 11 बजे उन्नाव के बांगरमऊ पहुंची। सांसद साक्षी महाराज की अगुवाई में सांसद एटा राजवीर सिंह और सीतापुर सांसद राजेश यात्रा को लेकर आगे बढ़े। लगभग तीन बजे यात्रा शहर के रामलीला मैदान स्थित जनसभा स्थल पहुंची। बांगरमऊ से लेकर शहर तक रास्ते में जगह-जगह यात्रा का जोरदार स्वागत किया गया।
बांगरमऊ में विधायक श्रीकांत कटियार ने सांसद साक्षी महाराज के नेतृत्व में यात्रा का पहला स्वागत किया। यहां से सांसद की अगुवाई में यात्रा आगे बढ़ी रास्ते में बांगरमऊ कस्बा, हफीजाबाद, कालीमिट्टी, सफीपुर, चकलवंशी, रऊ, थाना दोस्तीगनर, अब्बासपुर, कब्बा खेड़ा, सिविल लाइंस, बड़ा चौराहा, छोटा चौराहा आदि स्थानों पर यात्रा के स्वागत में पहले से सड़क किनारे खड़े बड़ी संख्या में लोगों ने योगी-मोदी व शाह जिंदाबाद के नारे लगा पुष्प वर्षा कर यात्रा का स्वागत किया। बांगरमऊ विधायक श्रीकांत, सफीपुर विधायक बंबालाल, ने अपने अपने विधानसभा क्षेत्र में स्वागत की कमान संभाली तो चकलवंशी से रामलीला मैदान तक सदर विधायक पंकज गुप्ता व उनके समर्थकों ने वाहन काफिले के साथ जन विश्वास यात्रा का जोरदार स्वागत किया गया।