एमएनएनआइटी देश के टॉप-10 तकनीकी संस्थानों में शामिल लेकिन ट्रिपलआइटी सूची से बाहर

Praveen Upadhayay's picture

RGA न्यूज़

शीर्ष-10 में शामिल एमएनएनआइटी के निदेशक प्रोफेसर राजीव त्रिपाठी ने इस उपलब्धि पर सभी शिक्षकों कर्मचारियों छात्रों और पुरातन छात्रों को बधाई दी है। वह कहते हैं इन्हीं लोगों की बदौलत संस्थान को यह कामयाबी मिल सकी है इसलिए वे बधाई के हकदार हैं

प्रयागराज स्थित मोतीलाल नेहरू राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एमएनएनआइटी) ने शीर्ष-10 की सूची में जगह बनाई

प्रयागराज केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय और अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एआइसीटीइ) की तरफ से तैयार की गई अटल रैंकिंग आफ इंस्टीट्यूशंस आन इनोवेशन अचीवमेंट्स (एआरआइआइए) बुधवार को जारी कर दी गई। प्रयागराज स्थित मोतीलाल नेहरू राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एमएनएनआइटी) ने शीर्ष-10 की सूची में जगह बनाई है लेकिन झलवा स्थित भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (ट्रिपलआइटी) को इस रैंकिंग में तगड़ा झटका मिला है।

कई बिंदुओं पर मूल्यांकन के बाद जारी की जाती है रैंकिंग

देश भर के शिक्षा संस्थानों में नवाचार, स्टार्टअप और उद्यमिता विकास के मामलों में वर्ष 2021 में आगे रहे संस्थानों की रैकिंग केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री डा. सुभाष सरकार ने जारी की। एआरआइआइए के अंतर्गत छात्रों-शिक्षकों के बीच नवाचार, स्टार्टअप और उद्यमिता विकास से संबंधित संकेतकों के बारे में देश के उच्च शिक्षण संस्थानों को व्यवस्थित ढंग से रैंकिंग प्रदान की जाती है। साथ ही पेटेंट दाखिल करने और स्वीकृत करने, पंजीकृत छात्रों और फैकेल्टी स्टार्टअप की संख्या, इनक्यूबेटेड स्टार्टअप द्वारा धन जुटाने, नवाचार और उद्यमिता आदि को बढ़ावा देने के लिए संस्थानों द्वारा सृजित विशेष बुनियादी ढांचे आदि मापदंडों के बारे में संस्थानों का महत्वपूर्ण रूप से मूल्यांकन करने के बाद यह रैंकिंग जारी की जाती है।

निदेशक ने सभी शिक्षकों, कर्मचारियों, छात्रों को दी बधाई

शीर्ष-10 में शामिल एमएनएनआइटी के निदेशक प्रोफेसर राजीव त्रिपाठी ने इस उपलब्धि पर सभी शिक्षकों, कर्मचारियों, छात्रों और पुरातन छात्रों को बधाई दी है। वह कहते हैं इन्हीं लोगों की बदौलत संस्थान को यह कामयाबी मिली है। इस रैंकिंग में ट्रिपलआइटी को झटका मिला है। संस्थान को बैंड परफार्मर कालम में तीसरा स्थान मिला है। रैंकिंग को-आर्डिनेटर डा. सतीश सिंह ने बताया कि सूची में उन्हें 23वीं रैंक मिली है। संस्थान ने श्रेणीवार केंद्रीय, राज्य, मानित, निजी विश्वविद्यालयों की भी रैकिंग जारी की है। इसमें प्रयागराज के किसी भी संस्थान को जगह नहीं मिल सकी।

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.