आगरा के गेस्ट हाउस के कमरे में बेहोश मिले वर्कशाप मालिक और महिला

Praveen Upadhayay's picture

RGA न्यूज़

सिकंदरा तिराहा स्थित आगरा गेस्ट हाउस की घटना। गुरुवार को लिया था कमरा देवरी रोड व नामनेर के हैं रहने वाले। होश में आइ महिला से पुलिस ने पूछताछ की। पुलिस के अनुसार महिला का कहना है कि उन्होंने सिर्फ बिस्कुट खाए थे।

आगरा गेस्ट हाउस में गुरुवार की शाम को महिला और पुरुष बेहोशी की हालत में मिले।

आगरा, सिकंदरा तिराहा स्थित आगरा गेस्ट हाउस में गुरुवार की शाम को महिला और पुरुष बेहोशी की हालत में मिले। पुरुष की की पहचान देवरी रोड ट्रैक्टर वर्कशाप मालिक असलम और महिला की रकाबगंज क्षेत्र की रहने वाली बाबी के रूप में हुई है। गेस्ट हाउस के स्टाफ की सूचना पर पुलिस ने दोनों को हाईवे स्थित अस्पताल में भर्ती कराया है। वर्कशाप मालिक की हालत गंभीर बनी हुई है।

इंस्पेक्टर सिकंदरा बलवान सिंह ने बताया पुलिस को घटना की जानकारी शाम लगभग साढ़े छह बजे हुई। आगरा गेस्ट हाउस के स्टाफ ने एक कमरा नहीं खुलने की सूचना दी। पुलिस गेस्ट हाउस पहुंची, वहां के स्टाफ ने बताया कि महिला और पुरुष तीसरे पहर करीब तीन बजे आए थे। दोनों ने बताया कि उन्हें शेरजंग दरगाह पर चिरागी चढ़ाने के लिए जाना है। उन्हें कुछ देर आराम करने के लिए कमरा चाहिए है। स्टाफ ने उनकी आइडी लेकर कमरा दे दिया।

शाम छह बजे तक उन्होंने कमरा खाली नहीं किया तो स्टाफ उनके पास गया। उसने दरवाजे पर दस्तक दी, लेकिन अंदर से कोई जवाब नहीं मिला। काफी आवाज लगाने व दस्तक देने के बाद भी दरवाजा नहीं खुला। जिससे स्टाफ को अनहोनी का शक हुआ। उसने पुलिस की मौजूदगी में दरवाजा तोड़ा, दोनों लोग बेहोशी की हालत में मिले

कमरे में दोनों के मोबाइल व बैग मिले। पुलिस ने दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया। असलम के मोबाइल पर लगातार फोन आ रहे थे। पुलिस ने उनके स्वजन को घटना की जानकारी दी तो वह अस्पताल पहुंच गए। बाबाी के स्वजन भी वहां आ गए। सीओ हरीपर्वत लखन कुमार ने बताया कि कमरे से एक शीशी मिली थी। जिसमें सफेद पाउडर था। विषाक्त होने की आशंका पर पाउडर को चेक किया गया तो वह नमक निकला। हालांकि अाशंका है कि दोनों ने विषाक्त का सेवन किया है। असलम की हालत गंभीर बनी हुई है।

दोनों ने जमा कराई थी असली आइडी

 

पुलिस के अनुसार गेस्ट हाउस में कमरा लेने के लिए असलम ने अपना आधार कार्ड जबकि बाबी ने मतदाता परिचय पत्र जमा कराया था। पुलिस के अनुसार सबसे पहले महिला के स्वजन अस्पताल पहुंचे। उन्होंने बताया कि असलम उनके परिचित हैं, बाबी उन्हें भाई मानती है। वहीं, असलम के स्वजन का भी कहना था कि महिला उनकी परिचित है।

महिला बोली बिस्कुट खाया था

बाबी के होश में आने पर पुलिस ने पूछताछ की। पुलिस के अनुसार बाबी का कहना है कि उन्होंने सिर्फ बिस्कुट खाए थे। 

News Category: 
Place: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.