कानपुर के पीयूष जैन से कनेकशन की आशंका: हाथरस में पुष्पराज जैन व पंपी जैन की फैक्टरी पर छापा

Praveen Upadhayay's picture

RGA न्यूज़

 हसायन कस्बा के सिकतरा रोड पर आयकर व जीएसटी विभाग की टीम ने पंपी जैन व पुष्प राज जैन कन्नौज वालों की हसायन स्थित फैक्ट्री में छापा मारा है। सभी अधिकारी कोठी में अंदर मौजूद है। उनकी तीन गाड़ियां बाहर खड़ी हैं

पंपी जैन व पुष्प राज जैन कन्नौज वालों की हसायन स्थित फैक्ट्री में छापा मारा है।

हाथरस,हसायन कस्बा के सिकतरा रोड पर आयकर व जीएसटी विभाग की टीम ने पंपी जैन व पुष्प राज जैन कन्नौज वालों की हसायन स्थित फैक्ट्री में छापा मारा है। सभी अधिकारी कोठी में अंदर मौजूद है। उनकी तीन गाड़ियां बाहर खड़ी हैं। अधिकारी फैक्टरी के अंदर स्टाक व अभिलेखों की तलाशी में जुटे हुए हैं। साथ ही कहीं रकम तो नहीं है कि इसका भी पता लगाया जा रहा है। कोठी में मौजूद चौकीदार राजवीर सिंह बघेल और परिवार उसका उसी कोठी में रहता है। वह भी अलग करते हुए अंदर बंद कर दिया गया है। अंदर बंद है। इसकी अन्य इत्र व्यापारियों को जानकारी हुई तो सभी कारखानों में कार्य बंद कर दिया गया है। सभी ने अपनी लेबरों को कोठियों से बाहर कर दिया है। तीन गाड़ियां हो गई है

पीयूष पर छापे के बाद मुंबई चला गया था पंपी

पम्पी जैन के नजदीकियों ने बताया कि जिस दिन कानपुर में पीयूष जैन के यहां छापा पड़ा था। उसके अगले दिन ही पम्पी जैन मुंबई रवाना हो गया था। क्योंकि, उसे पूरी शंका थी कि उसके यहां भी आईटी की टीम पहुंच सकती है। बताया जा रहा है कि मुंबई में पम्पी अपने चार्टर्ड एकाउंटेंट से मिला है। चर्चा इस बात की भी है कि उसने अपनी जरूरी कागजों और नकदी से व्यवस्थित भी किया है। सूत्रों ने तो यहां तक दावा किया कि आयकर टीम पम्पी जैन के घर ही छापा मारना था। लेकिन पी-कोडवर्ड के चलते आयकर अफसरों से गलती हुई और पीयूष जैन उसके शिकंजे में आ गया।

 पीयूष पर आयकर विभाग ने की थी छापेमारी

23 दिसंबर को पीयूष के ठिकानों पर छापा पड़ा। इसके बाद सपा का इत्र बनाने वाले पुष्पराज जैन पम्पी का नाम भी सामने आने लगा। कयास लगाए जा रहे हैं कि आठ दिन बाद पुष्पराज जैन के घर छापे में कुछ खास बरामदगी नहीं हो सकती है, क्योंकि इन दिनों में कोई भी अपनी संपत्ति को ठिकाने लगा सकता है।

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.