RGA न्यूज़
तीहरी लहर की संभावनाओं के मद्देनजर ज्यादातर लोग नए साल का जश्न घर में मनाने का मूड बनाए हैं। इसके मद्देनजर नए साल के एक दिन पहले शुक्रवार को मुंडेरा मंडी में सब्जियां खरीदने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ी। इससे सब्जियों की मांग अचानक काफी बढ़ गई।
नए साल के एक दिन पहले शुक्रवार को मुंडेरा मंडी में सब्जियां खरीदने के लिए भीड़ उमड़ी।
प्रयागराज, कोरोना की तीहरी लहर की संभावनाओं के मद्देनजर इस बार ज्यादातर लोग नए साल का जश्न घर में मनाने का मूड बनाए हैं। इसके मद्देनजर नए साल के एक दिन पहले शुक्रवार को मुंडेरा मंडी में सब्जियां खरीदने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ी। इससे सब्जियों की मांग अचानक काफी बढ़ गई। मांग बढ़ने से मटर समेत हरी सब्जियों के दामों में भी एक-दो रुपये की वृद्धि हो गई
थोक रेट बढ़ा तो फुटकर में भी इजाफा
थोक रेट बढ़ने से फुटकर दाम में भी वृद्धि होने के आसार हैं। मटर का थोक दाम 28-30 रुपये किलो तक पहुंच गया। आलू का दाम भी आठ से नौ रुपये किलो, गाजर 12 से 14 रुपये किलो हो गया। इसी तरह बैगन, सोया, मेथी, पालक आदि के दामों में भी वृद्धि हुई। गुरुवार को मटर 25 से लेकर 28 रुपये, टमाटर का दाम भी 25 रुपये किलो हो गया था। बुधवार को भी आलू के रेट में दो रुपये, मटर के दाम में पांच रुपये और प्याज के दाम में दो रुपये की वृद्धि हुई थी। प्याज का रेट 18 से 20 रुपये किलो हो गया था। सोमवार को टमाटर और गोभी के थोक दाम में वृद्धि हुई थी। हालांकि, दूसरे दिन ही दाम में गिरावट हुई थी जिससे मटर का रेट 18-20 रुपये से लेकर 25 रुपये किलो, पत्ता गोभी का रेट 15-16 और फूल गोभी 10 से 12 रुपये किलो हो गई थी। फुटकर में मटर 30 से 40 रुपये किलो, टमाटर का रेट भी 40 रुपये किलो, आलू 16 रुपये किलो, सोया, मेथी, बथुआ, पालक 20 रुपये किलो, गाजर 20 रुपये किलो है। फूल और पत्ता गोभी का दाम 10 से 20 रुपये तक है। मुंडेरा सब्जी एवं फल व्यापार मंडल के अध्यक्ष सतीश कुशवाहा का कहना है कि नये साल ठीक पहले सब्जियों की मांग बढ़ जाने से रेट में भी वृद्धि हुई।