RGA न्यूज़
निलंबित सिपाही विमलेश पांडेय की फायरिंग में घायल विशाल गुप्ता उर्फ राजन ने देर रात स्वरूपरानी नेहरू अस्पताल में दम तोड़ दिया। उसके सिर में गोली मारी गई थी। राजन के भाई भोले गुप्ता चायल के भाजपा विधायक संजय गुप्ता के बहनोई हैं।
फायरिंग में घायल विशाल गुप्ता उर्फ राजन ने स्वरूपरानी नेहरू अस्पताल में दम तोड़ दिया
प्रयागराज, शहर के कीडगंज इलाके में बीच वाली सड़क स्थित राम जानकी मंदिर के पास गुरुवार रात निलंबित सिपाही विमलेश पांडेय की फायरिंग में घायल विशाल गुप्ता उर्फ राजन ने देर रात स्वरूपरानी नेहरू अस्पताल में दम तोड़ दिया। उसके सिर में गोली मारी गई थी। राजन के भाई भोले गुप्ता चायल के भाजपा विधायक संजय गुप्ता के बहनोई हैं। मामले में आबकारी विभाग के निलंबित सिपाही समेत तीन लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट लिखी गई है। आरोपितों की तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है। राजन की मौत के बाद बवाल की आशंका पर एसआरएन अस्पताल और कीडगंज इलाके में पुलिस और पीएसी के जवान तैनात किए गए हैं।
गुरुवार रात कहासुनी के बाद मारी गई थी गोलियां
कीडगंज में बीच वाली सड़क निवासी संदीप गुप्ता उर्फ भोले चायल (कौशांबी) के भाजपा विधायक संजय गुप्ता के बहनोई हैं। वह चाट की दुकान लगाते हैं। उनके साथ छोटा भाई विशाल गुप्ता उर्फ राजन भी चाट की दुकान पर रहता था। गुरुवार रात राम जानकी मंदिर के पास दोनों दुकान पर थे। मोहल्ले के ही रामजी और नारायण तिवारी भी यहां खड़े होकर उनसे बातचीत कर रहे थे। उसी समय वहां एक युवक कुछ लोगों के साथ वहां पहुंचा। संदीप गुप्ता से विवाद करने लगा था। राजन ने बोला तो हाथापाई शुरू हो गई। जिस पर युवक ने पिस्टल से फायरिंग शुरू कर दी। गोली लगने से संदीप, राजन, रामजी और नारायण तिवारी घायल हो गए थे। सभी को एसआरएन अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां देर रात राजन की मौत हो गई । मामले में राजन के घर वालों ने आबकारी विभाग के निलंबित सिपाही विमलेश पांडे समेत तीन के खिलाफ हत्या आदि धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है। रात में घटना के बाद लोगों ने उस मकान में आग लगा दी थी जिसमें निलंबित सिपाही रहता था।