

RGA न्यूज़
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से अब छात्रों को बारहवीं कक्षा के बाद किसी भी क्षेत्र में भविष्य बनाने के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा। बोर्ड की ओर से छात्रों को बेहतर भविष्य की राह दिखाई जाएगी।
बोर्ड ने यूनिसेफ के साथ मिलकर बनाया करियर काउंसलिंग पोर्टल
बरेली, केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से अब छात्रों को बारहवीं कक्षा के बाद किसी भी क्षेत्र में भविष्य बनाने के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा। बोर्ड की ओर से छात्रों को बेहतर भविष्य की राह दिखाई जाएगी। इसके लिए बोर्ड ने करियर काउंसलिंग पोर्टल www.cbsecareerguidance.com बनाया है। इसमें बच्चों को करियर के विकल्प के साथ ही उन्हें कालेजों क
नई शिक्षा नीति के तहत बोर्ड की ओर से इसकी शुरुआत की गई है। छात्रों को उनकी रुचि के अनुसार सैकड़ों पाठ्यक्रम की जानकारी मिलेगी। पोर्टल के जरिए छात्र-छात्राएं साढ़े पांच सौ से अधिक करियर विकल्प देख सकते हैं। विभिन्न पाठ्यक्रमों की पढ़ाई के लिए छात्रों को इसमें करीब 25 हजार कालेज की जानकारी उपलब्ध होगी। इस पोर्टल को सीबीएसई ने यूनिसेफ की मदद से तैयार किया गया हे। इसके अलावा पोर्टल पर कालेज, प्रतियोगी परीक्षा के साथ ही छात्रवृत्ति की विभिन्न डायरेक्ट्री मिलेगी।
लाभ लेने के लिए कराना होगा पंजीकरणः करियर विकल्प और कालेजों की जानकारी लेने के लिए छात्रों को पोर्टल पर पंजीकरण कराना होगा। इसमें बोर्ड व यूनिसेफ के विशेषज्ञ छात्रों को बेहतर भविष्य देने के लिए मददगार बनेंगे। जो पढ़ाई पूरी होने से पहले ही छात्रों को उनकी रुचि के अनुसार संबंधित क्षेत्र की जानकारी व उसकी राह से उन्हें परिचित कराएंगे। बरेली में सीबीएसई बोर्डड के सिटी समन्वयक वीके मिश्रा ने बताया कि पढ़ाई के साथ ही अब छात्रों की काउंसलिंग कर जिस क्षेत्र में वे रुचि रखते हैं उसकी पूरी जानकारी दी जाएगी। बोर्ड की ओर से इसके लिए करियर गाइडेंस पोर्टल की शुरुआत की गई है।