लखनऊ में घर खरीदने का सुनहरा मौका, एलडीए पांच जनवरी से इन योजनाओं में खोलेगा पंजीकरण

Praveen Upadhayay's picture

RGAन्यूज़

Lucknow Development Authority लखनऊ विकास प्राधिकरण (लविप्रा) के उपाध्यक्ष अक्षय त्रिपाठी ने बताया कि नव वर्ष के शुभ अवसर पर गोमतीनगर योजना में फ्लैट खरीदने के इच्छुक लोगों के लिए पांच से 26 जनवरी 2022 तक पंजीकरण खोला जा 

गोमतीनगर में फ्लैट खरीदने के इच्छुक लोगों के लिए पांच से 26 जनवरी, 2022 तक पंजीकरण खोला जा रहा है।

लखनऊ। लखनऊ विकास प्राधिकरण (लविप्रा) के उपाध्यक्ष अक्षय त्रिपाठी ने बताया कि नव वर्ष के शुभ अवसर पर गोमतीनगर योजना में फ्लैट खरीदने के इच्छुक लोगों के लिए पांच से 26 जनवरी, 2022 तक पंजीकरण खोला जा रहा है। गोमतीनगर विस्तार योजना में ग्रीनवुड अपार्टमेंट, सतलज अपार्टमेंट, बेतवा अपार्टमेण्ट, यमुना अपार्टमेंट, सरस्वती अपार्टमेंट, रोहिणी अपार्टमेंट, राप्ती अपार्टमेंट, कावेरी अपार्टमेंट, वनस्थली अपार्टमेंट एवं शिप्रा अपार्टमेंट के साथ धेनुमती अपार्टमेंट डालीबाग में रिक्त दो एवं तीन बीएचके फ्लैटों का पंजीकरण आनलाइन करा सकते

लविप्रा उपाध्यक्ष अक्षय त्रिपाठी ने बताया कि गोमती नगर सेक्टर छह स्थित आश्रय एक में चार फ्लैट उपलब्ध हैं। प्रति फ्लैट की कीमत बाइस लाख सत्तावन हजार रुपये है। वहीं आश्रय दो में 11 फ्लैट रिक्त हैं। एक की कीमत 16.19 लाख, आश्रय तीन के 26 फ्लैट हैं जो 30.38 वर्ग मीटर के हैं और कीमत 8.85 लाख के हैं। धेनुमति अपार्टमेंट की कीमत एक करोड़ अठाइस लाख रुपये है। शिप्रा अपार्टमेंट गोमती नगर विस्तार सेक्टर चार में थ्री बीएचके टाइप टू का एक फ्लैट है, इसकी कीमत 78 लाख 11 हजार रुपये हैं। कावेरी अपार्टमेंट जो 121.842 वर्ग मीटर का है और कीमत 60.17 लाख, राप्ती अपार्टमेंट में थ्री बीएचके स्टडी टाइप टू के तीन फ्लैट रिक्त हैं, प्रति फ्लैट की कीमत 72.38 लाख है। रोहिणी में टू बीएचके टाइप वन के फ्लैट की कीमत 46 लाख और रोहिणी में ही टू बीएचके टाइप टू की कीमत 48.15 लाख

सरस्वती गोमती नगर विस्तार सेक्टर चार में थ्री बीएचके का एक फ्लैट 62.43 लाख रुपये, यमुना अपार्टमेंट में थ्री बीएचके टाइप वन फ्लैट जो 111.93 वर्ग मीटर का है और उसकी कीमत 45.60 लाख है। इसी तरह बेतवा में टू बीएचके स्टडी जो 112.272 वर्ग मीटर का है, उसकी कीमत 49.23 लाख और टू बीएचके टाइप टू 144.72 वर्ग मीटर का फ्लैट लविप्रा 50.30 लाख है। सतलज अपार्टमेंट में टू बीएचके स्टडी टाइप टू की कीमत 54.85 लाख रुपये है। ग्रीनवुड अपार्टमेंट में थ्री बीएचके स्टडी जो 152.10 वर्ग मीटर का है उसकी कीमत 70.25 लाख और टू बीएचके टाइप ए जो 124.70 वर्ग मीटर का है उसकी कीमत 47.26 लाख रुपये है। वहीं, लविप्रा जानकीपुरम विस्तार, सेक्टर-जे में रिक्त सुलभ आवासों का पंजीकरण भी खोलेगा। इससे संबंधित विस्तृत जानकारी प्राधिकरण की वेबसाइट www.ldaonline.co.in पर देखी जा सकती है

Place: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.