
RGA न्यूज: पटना
राजगीर में अंतरराष्ट्रीय स्तर के स्टेडियम की तरह पटना के मोईनुल हक स्टेडियम को भी विश्वस्तरीय बनाया जाएगा। इसके लिए राज्य सरकार एवं बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के साथ करार की प्रक्रिया चल रही है। ऐसे में आश्चर्य नहीं कि आने वाले दिनों में पटना में भी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच हो।
विधानसभा में शुक्रवार को राजद विधायक समीर महासेठ के कटौती प्रस्ताव का जवाब देते हुए कला-संस्कृति एवं युवा विभाग के मंत्री कृष्ण कुमार ऋषि ने कहा कि राजगीर में 90 एकड़ में 633 करोड़ की लागत से स्पोर्ट्स एकेडमी एवं स्टेडियम की स्थापना की जा रही है। खेल गतिविधियों को प्रोत्साहित करने के लिए अगले वित्तीय वर्ष में 51 स्टेडियम बनाए जाएंगे। अभी 114 स्टेडियम का निर्माण हो चुका है।
उन्होंने बताया कि मधुबनी पेंटिंग के संरक्षण एवं संवर्धन के लिए 40 करोड़ की लागत से रहिका प्रखंड में मिथिला ललित संग्रहालय का निर्माण किया जाएगा। प्रस्ताव मंजूरी की प्रक्रिया में है। मंत्री ने कहा कि पटना को छोड़कर प्रदेश के सभी आठ प्रमंडलों में आर्ट गैलरी सह प्रेक्षागृह बनाए जाएंगे। छह सौ दर्शकों की क्षमता वाली प्रत्येक गैलरी पर आठ करोड़ रुपये की लागत आएगी। काम दो महीने में शुरू हो जाएगा। पटना में नाट्य विद्यालय खोलने की तैयारी है।