![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/01_01_2022-happy_new_year_22343460.jpg)
RGAन्यूज़
नववर्ष का स्वागत जलंधरियों ने उत्साह उमंग और नई उम्मीदों के साथ किया। देर रात तक लोग क्लब होटल और बाजारों में आयोजित पार्टियों में खुशी से झूमते रहे। हर जगह दिलों में उत्साह और चेहरों पर मुस्कान थी
जालंधर के लोगों ने रात 12 कुछ इस अंदाज में नववर्ष का स्वागत किया। लोग गीतों पर झूमते हुए।
, जालंधर। नववर्ष का स्वागत जलंधरियों ने उत्साह, उमंग और नई उम्मीदों के साथ किया। देर रात तक लोग क्लब, होटल और बाजारों में आयोजित पार्टियों में खुशी से झूमते रहे। हर जगह दिलों में उत्साह और चेहरों पर मुस्कान थी। जैसे ही घड़ी की सुई ने रात 12 बजने का संकेत दिया तो लोग मस्ती में झूम उठे और बोले-खुशामदीद-2022। नववर्ष की पूर्व संध्या पर सड़कों पर भी लोग जश्न मनाते नजर
हालांकि ओमिक्रोन का खतरा कम नहीं हुआ है, लेकिन लोगों ने इस बीमारी के जल्द खात्मे की प्रार्थना कर जश्न भी मनाया। मां त्रिपुरमालिनी धाम, श्री कष्ट निवारण बाला जी मंदिर में भजन संध्या करवाई गई। बाबा बालक नाथ मंदिर में चौकी हुई।
बाजारों से लेकर होटल व धार्मिक स्थानों से लेकर घरों की छतों पर पटाखे चला रहे लोगों ने नववर्ष का स्वागत किया।