जालंधर में कोरोना संक्रमितों की गिनती बढ़ी, 19 नए मामले आए सामने; 87 हुई सक्रिय मरीजों की संख्या

Praveen Upadhayay's picture

RGAन्यूज़

जालंधर में एक सप्ताह में दूसरी बार एक ही दिन में 19 मरीज संक्रमित आए। तीन दिन में 46 नए केस सामने आए चुके। सिविल सर्जन डा. रंजीत सिंह ने कहा कि पिछले कुछ दिनों से कोरोना के मरीजों की गिनती बढ़ रही है

जालंधर में कोरोना संक्रमण के 19 नए मामले सामने आए।

जालंधर : जालंधर में लापरवाही के कारण कोरोना के मरीजों की गिनती बढ़ती जा रही है। एक सप्ताह में दूसरी बार एक ही दिन में 19 मरीज संक्रमित आए। तीन दिन में 46 नए केस सामने आए चुके। बुधवार को 15 व वीरवार को 12 केस रिपोर्ट हुए थे। इससे एक सप्ताह में ही सक्रिय मरीजों की गिनती 87 तक पहुंच गई। शुक्रवार को इन इलाकों से खुरला खिंगरा, सैनिक अस्पताल, अनूप नगर, टावर टाउन, व्हाइट एवेन्यू, एनआइटी कैंपस, जालंधर कैंट, ओल्ड दशमेश नगर, हुक्म चंद कालोनी, न्यू गुरु तेग बहादुर नगर, सूर्या एनक्लेव, लुभाना नगर से मरीज आए है। सिविल सर्जन डा. रंजीत सिंह ने कहा कि पिछले कुछ दिनों से कोरोना के मरीजों की गिनती बढ़ रही है। लोगों को इस वायरस से बचने के लिए सेहत विभाग की गाइडलाइन की पालना करनी होगी। फिलहाल ओमिक्रोन का मरीज कोई नहीं आया है

शुक्रवार को 7266 लोगों को लगाई गई वैक्सीन

कोरोना के मरीजों की बढ़ती गिनती देखकर सेहत विभाग ने वैक्सीनेशन पर अधिक जोर दिया है। शुक्रवार को 7266 लोगों को वैक्सीन लगाई गई। कोरोना के बढ़ते खतरे व सरकार द्वारा वैक्सीनेशन जरूरी किए जाने के बाद लोग पहली व दूसरी डोज लगाने के लिए पहुंच रहे है। जिला टीकाकरण अधिकारी डा. राकेश चोपड़ा ने कहा कि कुल 24,76,477 लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है। 15,03,279 लोगों को पहली व 9,73,198 लोगों को दोनों डोज लग चुकी है।

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.