जालंधर टुडे: नर्सिंग स्टाफ रहेगा हड़ताल पर, प्रभावित होंगी स्वास्थ्य सेवाएं; जानें और क्या है खास व अधिकार के साथ व्‍यापार की संभावना भी है

Praveen Upadhayay's picture

RGAन्यूज़

Jalandhar Today 1st January 2022 शनिवार को नर्सिंग स्टाफ हड़ताल पर रहेगा। इस दौरान स्वास्थ्य सेवाएं तो प्रभावित होंगी कि साथ ही अस्पताल में उपचाराधीन मरीजों को भी कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है

शनिवार को नर्सिंग स्टाफ हड़ताल पर रहेगा। इस दौरान स्वास्थ्य सेवाएं तो प्रभावित होंगी

, जालंधर। शहर में आज क्या खास है। कहां किस समय सामाजिक, राजनीतिक और धार्मिक कार्यक्रम होंगे। कौन बड़ी शख्सियत आज शहर में होगी, इस सबकी जानकारी रोजाना आपको जागरण डाट काम पर मिलेगी। आइए, नजर डालते हैं 1 जनवरी को 'नगर में आज' क्या-क्या, कहां-कहां है।

स्वास्थ्य सेवाएं  रहेंगी प्रभावित

शनिवार को नर्सिंग स्टाफ हड़ताल पर रहेगा। इस दौरान स्वास्थ्य सेवाएं तो प्रभावित होंगी कि साथ ही अस्पताल में उपचाराधीन मरीजों को भी कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। मांगों को लेकर पिछले लंबे समय से नर्सिंग स्टाफ हड़ताल पर चल रहा है। जिसके तहत 18 दिसंबर को सुबह 10 बजे से सिविल अस्पताल प्रांगण में नर्सिंग स्टाफ के सदस्य अपनी मांगों को लेकर रोष 

- नववर्ष को लेकर समारोह

नववर्ष को लेकर नई दाना मंडी वर्कशॉप चौंक में नया साल बाबा बालक नाथ नाल समारोह का आयोजन दोपहर दो बजे से होगा। जिसमेें राज्य भर से भजन गायक समारोह में हाजिरी लगाएंगे।

- वैक्सीनेशन कैंप

सिविल अस्पताल में फ्री वैक्सीन कैंप सुबह 9 बजे से हाेगा। सरकारी हेल्थ सेंटर गढ़ा में फ्री वैक्सीन कैंप सुबह 9 बजे से हाेगा। इसके अलावा सरकारी हेल्थ सेंटर दादा कॉलोनी में फ्री वैक्सीन कैंप सुबह 9 बजे से

- भगवान शनिदेव हवन यज्ञ

मां बगलामुखी धाम गुलमोहर सेटिंग में भगवान शनि देव को समर्पित हवन यज्ञ का आयोजन शाम 7 बजे से होगा। जिसमें जिले भर से श्रद्धालु शामिल होकर हवन यज्ञ में आहुतियां देंगे।

- शिवसेना समाजवादी की बैठक

शिवसेना समाजवादी पार्टी की बैठक दोपहर 2 बजे होगा। संविधान चौक में होने वाली बैठक के दौरान संगठन की मजबूती को लेकर विचार-विमर्श किया

पटियाला में आज

वैक्सीनेशन

कोविड वैक्सीनेशन के तहत सरकारी राजिंदरा अस्पताल, माता कौशल्या अस्पताल, डीएमडब्ल्यू अस्पताल, माडल टाउन और त्रिपड़ी कम्युनिटी हेल्थ सेंटर में टीकाकरण सुबह नौ बजे से हाेगा।

राशन वितरण

जय जवान जय विकास क्लब द्वारा जय जवान कालोनी में राशन वितरण समागम दोपहर 12 बजे। इसकाे लेकर पिछले कई दिनाें से तैयारियां चल रही थी।

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.