जम्मू-कश्मीर : एससीइआरटी में 121 पद भरने की प्रक्रिया शुरू, अधिसूचना जारी

Praveen Upadhayay's picture

RGAन्यूज़

सेंट्रल ऑफिस के लिए कुल 12 पद भरे जाएंगे जिसमें एक संयुक्त निदेशक दो असिस्टेंट प्रोफेसर आठ अकादमिक अधिकारियों एक इटीओ का होगा। डिवीजन ऑफिस कश्मीर के 56 पद भरे जाएंगे 36 अकादमिक अधिकारी एक स्क्रिप्ट राइटर 

नेशनल काउंसिल फार एजुकेशनल रिसर्च एंड ट्रेनिंग की तर्ज पर इसे गठित किया गया है।

जम्मू,   जम्मू कश्मीर में शिक्षा का बुनियादी ढांचा मजबूत बनाने के लिए स्टेट काउंसिल फार एजुकेशनल, रिसर्च व ट्रेनिंग (एससीइआरटी) को प्रभावी बनाने की तैयारी हो रही है। काउंसिल में पदों को भरने डिवीजन आफिस जम्मू, डिवीजनल आफिस कश्मीर, सेंट्रल मूव आफिस के लिए 121 पदों को भरने की अधिसूचना जारी की।

जिला स्तर पर भी भरे जाएंगे पद। नेशनल काउंसिल फार एजुकेशनल रिसर्च एंड ट्रेनिंग की तर्ज पर इसे गठित किया गया है। पद भरते ही काउंसिल शिक्षा नीति, पाठ्यक्रम तैयार करने समेत शिक्षा को बेहतर बनाने पर काम शुरू कर देगा। स्कूल एजुकेशन कैडर से जम्मू कश्मीर स्टेट काउंसिल फॉर एजुकेशनल रिसर्च एंड ट्रेनिंग के डिविजनल और सेंट्रल ऑफिस और संबंधित डिस्ट्रिक्ट इंस्टिट्यूट आफ एजुकेशन एंड ट्रेनिंग के लिए पदों को भरने के लिए योग्य उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन मांगे गए हैं उम्मीदवारों को ऑनलाइन फॉर्म भरना होगा और तस्दीक किए दस्तावेजों को अपलोड करना होगा। ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 जनवरी 2022 निर्धारित की गई है। यह आदेश स्कूल शिक्षा विभाग के अतिरिक्त सचिव नसीर अहमद वानी की तरफ से जारी किया गया है। डिवीजन ऑफिस जम्मू में 3 पद प्रोफेसर के तो एसोसिएट प्रोफेसर के आठ पद, वरिष्ठ अकादमिक अधिकारी के 3 पद और अकादमिक अधिकारी के 36 पद हैं। एक स्क्रिप्ट राइटर का

सेंट्रल ऑफिस के लिए कुल 12 पद भरे जाएंगे जिसमें एक संयुक्त निदेशक, दो असिस्टेंट प्रोफेसर, आठ अकादमिक अधिकारियों, एक इटीओ का होगा। डिवीजन ऑफिस कश्मीर के 56 पद भरे जाएंगे जिसमें एक संयुक्त निदेशक, तीन प्रोफेसर, पांच एसोसिएट प्रोफेसर, सात असिस्टेट प्रोफेसर, तीन वरिष्ठ अकादमिक अधिकारी, 36 अकादमिक अधिकारी, एक स्क्रिप्ट राइटर शामिल है। कुल 121 पद मांगे गए हैं इसी तरह से जम्मू के दस जिलों और कश्मीर के दस जिलों में डिस्ट्रिक इंस्टीट्यूट आफ एजुकेशन एंड ट्रेनिंग के लिए 195 पदों को भरा जाएगा। इस साल के मध्य तक काउंसिल पूरी तरह से सक्रिय होकर कामकाज करना शुरू कर देगी। विभिन्न कक्षाओं का पाठ्यक्रम तैयार किया जाएगा। काउंसिल ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर कुछ सेमीनार पहले ही आयोजित किए हैं। इस नीति को प्रभावी तरीके से काम करने की दिशा में कार्य शुरू हो जाएगा। 

Place: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.