![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/01_01_2022-congress-ga-mir-yogesh-sawhney_22344342.jpg)
RGAन्यूज़
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व नेता योगेश साहनी ने भवन में हुई भगदड़ पर खेद जताया है। उन्होंने कहा कि नववर्ष की शुरूआत अच्छी नहीं हुई है। इस घटनाक्रम की सूक्ष्मता से जांच-पड़ताल होनी चाहिए और दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाने की जरूरत
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीए मीर और पूर्व मंत्री योगेश साहनी।
जम्मू,। जम्मू-कश्मीर प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने माता वैष्णो देवी भवन में हुई भगदड़ में मारे गए श्रद्धालुओं की आत्मा की शांति हेतु प्रार्थना की है।
शहर के शहीदी चाैक स्थित पार्टी मुख्यालय में पत्रकारों से बातचीत के दौरान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गुलाम अहमद मीर ने श्री माता वैष्णो देवी के भवन में भगदड़ में श्रद्धालुओं की मौत के मामले की जांच की मांग की। पार्टी ने इस मौके पर दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत श्रद्धालुओं की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की और शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना जता
जीए मीर ने कहा कि पीड़ित परिवारों को पचास-पचास लाख रुपये की राहत राशि दिए जाने की मांग की। उन्होंने नेशनल कांफ्रेंस के प्रधान फारुक अब्दुल्ला और अन्य नेताओं को नजरबंद किए जाने की निंदा करते हुए कहा कि यह लोकतंत्र और संविधान के खिलाफ है। उन्होंने कहा कि शांतिपूर्ण प्रदर्शन करने का अधिकार संविधान में दिया गया है।
इसी बीच कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व नेता योगेश साहनी ने भवन में हुई भगदड़ पर खेद जताया है। उन्होंने कहा कि नववर्ष की शुरूआत अच्छी नहीं हुई है। इस घटनाक्रम की सूक्ष्मता से जांच-पड़ताल होनी चाहिए और दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि यह सब घटनाक्रम बोर्ड के कुप्रबंधन के कारण हुआ है। मारे गए प्रत्येक श्रद्धालु के परिजनों को 50 लाख रुपए की मुआवजा राशि दी जानी चाहिए जबकि घायलों को निशुल्क इलाज किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि इस घटनाक्रम से श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड को सीख लेनी चाहिए ताकि भविष्य में इसी तरह की दुर्भाग्यपूर्ण घटना पेश न आ सके