बंद हो चुकी कंपनियों के वाहन पर भी लगवा सकेंगे एचएसआरपी, जानें- क्या है नई व्यवस्था

Praveen Upadhayay's picture

RGAन्यूज़

बंद हो चुकी कंपनियों के वाहनों पर भी हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन नंबर प्लेट (एचएसआरपी) लगवाए जाने की व्यवस्था शुरू कर दी गई है। आधा दर्जन कंपनियां हैं जिनके वाहनों में एचएसआरपी को लगवाए जाने को लेकर दिक्कतें आ रही थीं

वाहन मालिक www.siam.in की वेबसाइट पर जाकर कंपनी का चयन करेंगे।

लखनऊ। बंद हो चुकी कंपनियों के वाहनों पर भी हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन नंबर प्लेट (एचएसआरपी) लगवाए जाने की व्यवस्था शुरू कर दी गई है। आधा दर्जन कंपनियां हैं जिनके वाहनों में एचएसआरपी को लगवाए जाने को लेकर दिक्कतें आ रही थीं। वजह थी कि उन वाहनों की कंपनियां बंद हो चुकी हैं। अब वाहन मालिक www.siam.in की वेबसाइट पर जाकर कंपनी का चयन करेंगे। इसमें एचएसआरपी नंबर प्लेट बुक करने का विकल्प होगा।

अभी तक आरटीओ कार्यालय में बिना हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन नंबर प्लेट के वाहनों का काम रुक जाता है, उनके आवेदन स्वीकार नहीं किए जाते हैं। ऐसे में बंद कंपनियों के वाहनों पर एचएसआरपी न लगी होने से वाहन मालिकों का काम प्रभावित हो रहा था। इसे देखते हुए परिवहन विभाग ने बंद कंपनियों के वाहनों पर एचएसआरपी लगवाने की ऑनलाइन बुकिंग में विकल्प की व्यवस्था दे दी है। इससे उनके काम बाधित नहीं होंगे। लखनऊ के तकरीबन करीब 15 हजार वाहन मालिकों

इन कंपनियों के वाहन मालिकों को मिलेगी राहतः परिवहन आयुक्त धीरज साहू के मुताबिक ऑनलाइन एचएसआरपी बुकिंग में बंद कंपनियों के वाहनों के लिए रास्ता बनाया गया है। उन्हें विकल्प दे दिया गया है। इससे उनके कार्य में बाधा नहीं आएगी। बंद कंपनियों में काइनेटिक होंडा, अम्बेसडर, पद्मिनी, माटीज व फोर्ड आदि कंपनियां हैं।

बिना एचएसआरपी फंस रहे थे आरटीओ में ये काम, अब हो 

  • वाहन का ट्रांसफर
  • गाड़ी की फिटनेस
  • वाहन का परमिट
  • गाड़ी का बीमा
  • आरसी में पता परिवर्तन आदि काम अब एचएसआरपी लगवाए जाने की व्यवस्था के तहत हो पाएंगे।

 

Place: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.