![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/02_01_2022-aughadnath_temple_meerut_city_22345735_72015713.jpg)
RGAन्यूज़
नरेन्द्र मोदी प्रधानमंत्री बनने के बाद दूसरी बार मेरठ आ रहे हैं। 2019 लोकसभा चुनाव के बाद की बात करें तो प्रधानमंत्री के तौर पर मोदी पहली बार मेरठ में होंगे। प्रधानमंत्री शहर में पहली बार प्रवेश करेंगे ऐसे में उनके हर कदम और संकेतों के नए मायने होंगे
मेरठ के औघड़नाथ मंदिर में पहली बार प्रधानमंत्री आ रहे हैं।
मेरठ, । चुनावी माहौल में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के हर कदम के सियासी मायने निकाले जाएंगे, लेकिन इस यात्रा का दूसरा पहलू भी है। देश का कोई प्रधानमंत्री आज तक औघड़नाथ मंदिर और शहीद स्मारक पर नहीं गया। नरेन्द्र मोदी काली पलटन मंदिर में जलाभिषेक कर वाराणसी की यादों को ताजा करेंगे। वहीं शहीद स्मारक पहुंचकर राष्ट्रवाद का रंग भ
दूसरी बार मेरठ
नरेन्द्र मोदी प्रधानमंत्री बनने के बाद दूसरी बार मेरठ आ रहे हैं। 2019 लोकसभा चुनाव के बाद चुनी गई सरकार की बात करें तो प्रधानमंत्री के तौर पर मोदी पहली बार मेरठ में होंगे। चुनावों के मद्देनजर मोदी प्रदेश को पूरब से पश्चिम तक मथने में जुटे हैं। प्रधानमंत्री शहर में पहली बार प्रवेश करेंगे, ऐसे में उनके हर कदम और संकेतों के नए मायने
गुजरात के सीएम के तौर पर 2009 में आए थे नरेन्द्र मोदी
पूर्व महानगर अध्यक्ष करुणेश नंदन गर्ग कहते हैं कि गुजरात के सीएम रहते नरेन्द्र मोदी 2009 में तत्कालीन लोकसभा प्रत्याशी राजेंद्र अग्रवाल के चुनाव प्रचार में जिमखाना मैदान में आए थे। शहर में पीएम के आगमन को लेकर भाजपाइयों में उत्साह है। कैंट क्षेत्र समेत शहर के सभी छोरों को होर्डिंग और बैनरों से पाट दिया गया है। सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने शहीद स्मारक की चर्चा लोकसभा में कई बार की है, लेकिन प्रधानमंत्री के भ्रमण के बाद यहां का सियासी महत्व कई गुना बढ़ेगा। चुनावी रणनीतिकारों का कहना है कि मोदी वक्त को भांपने में कोई चूक नहीं करते। गत दिनों शाहजहांपुर की रैली में उन्होंने मेरठ के सोतीगंज में गाडिय़ों के कटान का जिक्र किया था, यहां से चंद कदम दूर शहीद स्मारक पर उनका कार्यक्रम होगा। औघड़नाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष डा. एमके बंसल ने बताया कि कल्याण सिंह और योगी आदित्यनाथ मुख्यमंत्री के रूप में यहां आ चुके हैं, लेकिन किसी प्रधानमंत्री का कार्यक्रम पहली बार है।