

RGAन्यूज़
पंजाब में हो रहे बम धमाकों और आतंकी घटनाओं की संभावनाओं के मध्य एक बार फिर से पीएपी फ्लाईओवर के ऊपर व्यू कटर लगाने का काम शुरू किया गया है। पीएपी फ्लाईओवर के ऊपर व्यू कटर लगाने का काम खासी तेजी से किया जा रहा है।
पीएपी फ्लाईओवर पर व्यू कटर लगाने का काम हुआ शुरू।
जालंधर]। पंजाब में हो रहे बम धमाकों और आतंकी घटनाओं की संभावनाओं के मध्य एक बार फिर से पीएपी फ्लाईओवर के ऊपर व्यू कटर लगाने का काम शुरू किया गया है। इस बार व्यू कटर रामा मंडी से अमृतसर की तरफ जा रहे हाईवे पर लगाए जा रहे हैं, जहां से जालंधर छावनी के अंदर दूर तक की गतिविधियों को साफ देखा जा सकता है।
दैनिक जागरण की तरफ से पीएपी फ्लाईओवर निर्माण पर जाने के बाद इस बात का खुलासा प्रमुखता से किया गया था कि फ्लाईओवर से बाएं तरफ पीएपी मुख्यालय के अंदर एवं दाईं तरफ जालंधर छावनी के अंदर की गतिविधियां साफ देखी जा सकती हैं, जो सुरक्षा में भारी चूक की वजह बन सकती हैं। इसके बाद हरकत में आई नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एनएचएआई) की तरफ से मात्र पीएपी परिसर की तरफ व्यू कटर लगाकर काम छोड़ दिया गया था।
हालांकि रामा मंडी फ्लाईओवर के ऊपर दोनों तरफ व्यू कटर लगा दिए गए थे, लेकिन अब उनके रखरखाव को लेकर भारी लापरवाही बरती जा रही है। जालंधर छावनी की तरफ लगाए गए कुछ व्यू कटर उखड़ चुके हैं, जिनकी रिपेयर तक भी नहीं की गई। पीएपी फ्लाईओवर के ऊपर व्यू कटर लगाने का काम खासी तेजी से किया जा रहा है। आधे फ्लाईओवर के ऊपर लोहे के एंगल फिट कर दिए गए हैं, जिन पर लोहे की जाली नुमा व्यू कटर लगा दिए जाएंगे। व्यू कटर में छोटे-छोटे छिद्र रखे जाते हैं, ताकि तेज हवाओं के चलते हवन में से निकल सके और व्यू कटर अपनी जगह से नहीं उखड़े।