मौसम अपडेट : जालंधर में नववर्ष के पहले सप्ताह में बारिश की संभावना, तापमान में होगी गिरावट

Praveen Upadhayay's picture

RGAन्यूज़

जालंधर में नववर्ष के पहले सप्ताह में ठंड बढ़ जाएगी। इस बीच आसमान में बादल छाए रहने तथा बारिश की संभावना प्रबल है। वहीं मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक आने वाले सप्ताह के दौरान अधिकतर दिन आसमान में बादल छाए रहने व बारिश की संभा

जालंधर में शनिवार की शुरुआत खून जमा देने वाली ठंड से हुई।

 जालंधर। जालंधर में नववर्ष के पहले सप्ताह में ठंड बढ़ जाएगी। इस बीच आसमान में बादल छाए रहने तथा बारिश की संभावना प्रबल है। नववर्ष का आगाज शनिवार खून तक जमा देने वाली ठंड के साथ हुआ था। तड़के चल रही शीत लहर तथा आसमान में छाए हलके बादलों के बीच न्यूनतम तापमान दो डिग्री सेल्सियस तक लुढ़क गया। 24 घंटे पहले न्यूनतम 6.20 डिग्री सेल्सियस चल रहा तापमान लुढ़ककर 4.40 डिग्री सेल्सियस रह गया। यहीं हालात दिन ढलने के बाद रहा। हालांकि, दोपहर के समय धूप खिली रहने के बाद अधिकतम तापमान 18.80 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं, मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक आने वाले सप्ताह के दौरान अधिकतर दिन आसमान में बादल छाए रहने व बारिश की संभावना है। इस दौरान तापमान में गिरावट का सिलसिला जारी र

नववर्ष के आगाज के साथ ही ठंड में इजाफे को लेकर पहले से कयास लगाई जा रही थी। जिसके तहत साल के पहले दिन ही ठंड ने रंग दिखाना शुरू कर दिया है। बीते 24 घंटे में देर रात तक सड़कों पर जश्न मनाने वाले लोग भी वीकेंड पर घरों में दुबके रहे। इस बारे में मौसम विशेषज्ञ डा. दलजीत सिंह बताते है कि आने वाले सप्ताह में मौसम का मिजाज फिर से बदल जाएगा। पहाड़ी इलाकों में हो रही बर्फबारी से ऐसे संकेत मिल रहे है। जिसके तहत धुंध का प्रकोप भी लोगों को झेलना पड़ेगा। इस दौरान विजिबिलटी तो कम होगी ही साथ ही सर्दी का प्रकोप भी बढ़ जाएगा।

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.