

RGA न्यूज़ अमित मिश्रा
इंदौर से श्रीअयोध्या के लिए साइकिल यात्रा आशीष शुक्ल आज दिनांक 4 जनवरी 2022 को नौडांड़ जगदीशपुर से रवाना हुई यात्रा श्री अयोध्या धाम के लिए यात्रा संयोजक सुभाष परमार जी साथ में 14 साइकिल ओं के साथ यात्रा को सुबह 7:00 बजे हरी झंडी देंगे यात्रा में कुछ प्रमुख लोग शामिल मोहन मकवाना मुन्ना ठाकुर मिश्रीलाल परमार महेश सपकाल गोविंद सोलंकी मुन्ना लाल जाधव, सुभाष परमार आदि शामिल रहे। शिव समाज सेवा उत्थान समिति अध्यक्ष आशीष शुक्ल ने इंदौर से आए हुए साइकिल यात्रियों के लिए ठहरने की व्यवस्था कराई और सुबह सभी लोगों का भव्य स्वागत कर अयोध्या में भी ठहरने की व्यवस्था हेतु आयोजन सुनिश्चित कर दिया है आशीष शुक्ला उनकी यात्रा को देख अत्यंत भावुक रहे श्री परमार जी से कहा कि माननीय महोदय जी आप अत्यंत ही सराहनीय पहल को लेकर अयोध्या के लिए प्रस्थान कर रहे हैं यह हमारा सौभाग्य है कि आप हमारे मार्ग से निकले और आप लोगों के बीच में उपस्थित होकर आपकी सेवा करने का सौभाग्य मुझे प्राप्त हुआ आप यूं ही समाज और सनातन संस्कृति के लिए कार्य करते रहें हम लोगों की जहां कहीं भी जरूरत पड़े आगे भी बताइएगा हम आपके साथ खड़े रहेंगे। आशीष शुक्ला के साथ उपस्थित जगदीशपुर अमेठी में मयंक कुमार जी राहुल जायसवाल सुरेंद्र जायसवाल आदि।