

राष्ट्रीय ग्रामीण आवाज समाचार
Rassie Van Der Dussen OUT or Not OUT: दूसरे दिन लंच से ठीक पहले आउट होने वाले साउथ अफ्रीका बल्लेबाज रासी वान डर डुसां के कैच को लेकर बहस छिड़ गई है। इस पर सुनील गावस्कर और आकाश चोपड़ा ने भी अपनी बात रखी।
जोहानिसबर्ग
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच जारी जोहानिसबर्ग में दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन एक कैच को लेकर बहस छिड़ गई है। यह कैच है रासी वान डर डुसां का, जिन्हें लंच से ठीक पहले भारतीय तेज गेंदबाज शादुर्ल ठाकुर ने विकेट के पीछे कैच आउट कराया। बहस इस बात पर छिड़ी है कि ऋषभ पंत ने कैच सफाई से लिया है या नहीं। इस बारे में महान भारतीय बल्लेबाज सुनील गावस्कर और आकाश चोपड़ा भी कॉमेंट्री में अपना पक्ष रखते नजर आए थे।
Rassie Van Der Dussen Catch Video: ऋषभ पंत के कैच पर बवाल, सुनील गावस्कर ने खड़ा किया सवाल तो आकाश चोपड़ा बोले 'नॉट आउट' है बल्लेबाज
लंच के समय रासी वान डर डुसां को आउट किया जिन्होंने 17 गेंद में मात्र एक रन बनाया। डुसां बिना रुके मैदान के बाहर की ओर चल दिए और इस बीच लंच का ऐलान भी कर दिया गया। हालांकि, लंच के समय इस कैच का वीडियो फुटेज चेक किया जा रहा था कि कैच सफाई से लपका गया है या नहीं। दरअसल, रिप्ले में सामने की फुटेज में विकेट के पीछे ऋषभ पंत का यह कैच जमीन को छूता नजर आ रहा था। हालांकि, साइड से देखने पर ऐसा लग रहा था कि गेंद लपक ली गई है।
इस बारे में सुनील गावस्कर ने कहा कि अगर बल्लेबाज को शक था तो उन्हें रुकना चाहिए था और उनके पास डीआरएस का विकल्प था। उन्होंने कहा, 'आज के समय में कोई ऐसे नहीं जाता है। अगर उन्हें थोड़ा भी शक होता तो वह रुकते। मुझे लगता है कि हमने स्लो मोशन में देखा इसलिए ऐसा दिखा। लेकिन उन्हें इससे कोई समस्य नहीं रही होगी।'
दूसरी ओर, आकाश चोपड़ा ने कहा कि मेरा निजी मानना है कि वह नॉट आउट हैं, लेकिन यह क्लियर है कि वीडियो में पूरी बात क्लियर नहीं हो रही है। इससे पहले शार्दुल ठाकुर ने 3 विकेट लेकर भारत को मैच में लौटाया और दूसरे क्रिकेट टेस्ट के दूसरे दिन लंच तक दक्षिण अफ्रीका ने चार विकेट 102 रन पर गंवा दिए।
ठाकुर ने 4.5 ओवर में 8 रन देकर तीन विकेट लिए। उन्होंने डीन एल्गर (120 गेंद में 28 रन) और युवा कीगन पीटरसन (118 गेंद में 62 रन) को पवेलियन भेजा। पीटरसन का टेस्ट क्रिकेट में यह पहला अर्धशतक है। एक समय दक्षिण अफ्रीका का स्कोर एक विकेट पर 88 रन था लेकिन उसने तीन विकेट आधे घंटे में 14 रन के भीतर गंवा दिये। जसप्रीत बुमराह ने 13 ओवर में 26 रन दिये लेकिन उन्हें कोई विकेट नहीं मिला। वहीं मोहम्मद शमी ने 14 ओवर में 33 रन देकर एक विकेट चटकाया।