आगरा में कोरोना के नए केसों का आंकड़ा 100 पार, एक्टिव केस हुए 300 से ज्‍यादा

Praveen Upadhayay's picture

RGAन्यूज़

AGRA Unlock News Update आगरा में गुरुवार को कोरोना वायरस के नए केस शतक पूरा कर गए। दोपहर में आई रिपोर्ट के मुताबिक 132 नए केस निकले हैं। वहीं एक्टिव केसों की संख्‍या एक झटके में 303 पर पहुंच गई है। सांसद राजकुमार चाहर भी संक्रमित हो चुके

फतेहपुरसीकरी के सांसद राजकुमार चाहर भी कोरोना वायरस संक्रमित हो गए हैं।

आगरा,। जैसा डर बना हुआ था, वैसे ही हालात होते जा रहे हैं। गुरुवार को नए केसों की संख्‍या एक शतक पूरा करते हुए 132 निकली है। एक्टिव केस तीन सैकड़ा से ज्‍यादा 303 हो चुके हैं। स्थिति लगातार बेकाबू होती जा रही है लेकिन लोग अब भी संभलने को तैयार नहीं हैं। आगरा में अब फतेहपुरसीकरी से सांसद राजकुमार चाहर भी कोरोना वायरस संक्रमित हो चुके हैं। इस बात की जानकारी उन्‍होंने गुरुवार को ट्विट कर दी। साथ ही पिछले दिनों संपर्क में आए लोगों से जांच कराने का अनुरोध किया है। इसी के साथ आगरा में अब चार जनप्रतिनिधि संक्रमित हो चुके हैं। इनमें केंद्रीय कानून राज्‍य मंत्री आगरा के सांसद प्रो. एसपी सिंह बघेल, विधायक योगेंद्र उपाध्‍याय और मेयर नवीन जैन शामिल हैं। इससे पहले बुधवार को 64 नए मामले सामने आए थे।। प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के निर्देशों को लोग गंभीरता से नहीं ले रहे हैं। लोगों की लापरवाही एक बार फिर भारी साबित होनेm

प्रशासन द्वारा जारी कोरोना अपडेट के अनुसार गुरुवार को मिले 132 नए केसों के बाद अब तक संक्रमितों की कुल संख्या 26ृ85 हो गई है। प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग लोगों से लापरवाही न बरतने की अपील कर रहा है। रात्रि कर्फ्यू लागू हो ही चुका है। इसके बावजूद लोग न तो मास्क ही लगा रहे हैं और न ही शारीरिक दूरी का पालन ही कर रहे हैं। बाजारों में, कार्यालयों में, सड़कों पर बिना मास्क के लोग आसानी से दिख जाते हैं। गुरुवार को छह लोग ठीक भी हुए हैं। अब तक कुल 25323 लोग स्‍वस्‍थ हुए हैं। सरकारी आंकड़ों में मृतक संख्‍या 458 है। गुरुवार तक 2220792 लोगों की जांच हो चुकी है। बुधवार तक 2216398 लोगों के टेस्‍ट हो चुके थे। गुरुवार को एक दिन में कुल 4394 सैंपल जांचे गए हैं। ठीक होने की दर गिरकर 97.07 फीसद पर आ गई है। कुछ समय पहले तक ये 98.20 पर स्थिर सी थी। आगरा में 1699775 लोगों को वैक्‍सीन की दोनों डोज लग 

बढ़ा दिए जांच केंद्र

आगरा में बढ़ते कोरोना केसों के बाद कोविड जांच केंद्र फिर बढ़ा दिए गए हैं। अब जिला अस्पताल के अलावा 30 शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) पर सैंपलिंग की सुविधा उपलब्ध है। रेलवे स्टेशन, बस अड्डों पर पहले से टीमें लगी हुई हैं। इसी तरह ताजमहल और किला पर भी सैंपलिंग चल रही है। अब शहर के प्रमुख मालों में भी सैंपलिंग शुरू की जाएगी। इन केंद्रों पर जांच कराने के बाद रिपोर्ट पाजीटिव आई तो स्वास्थ्य विभाग खुद फोन पर सूचित करेगा। पोर्टल पर भी रिपोर्ट अपलोड की जाएगी। जल्द ही देहात के 18 सीएचसी पर भी जांच की सुविधा शुरू करने की तैयारी है।

Place: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.