RGAन्यूज़
एथलेटिक्स फेडरेशन आफ इंडिया (एएफआइ) की सौगात दी गई है। यह सौगात एथलेटिक्स के तीन इवेंट के लिए मिली है। नेशनल एथलेटिक्स चैंपियनशिप महिला-पुरुष ओपन वर्ग में 400 मीटर रेस भाला फेंक और वाक रेस इवेंट में एथलीट्स बिना स्टेट चैंपियनशिप में पदक जीते सीधे नेशनल में खेल सकते हैं
पहले खिलाड़ी सीधे नेशनल में प्रतिभाग नहीं कर सकता था।
अलीगढ़,। देशभर के एथलीट्स को एथलेटिक्स फेडरेशन आफ इंडिया (एएफआइ) की ओर से बड़ी सौगात दी गई है। यह सौगात एथलेटिक्स के तीन इवेंट के लिए मिली है। नेशनल एथलेटिक्स चैंपियनशिप महिला-पुरुष ओपन वर्ग में 400 मीटर रेस, भाला फेंक और वाक रेस इवेंट में एथलीट्स बिना स्टेट चैंपियनशिप में पदक जीते सीधे नेशनल में खेल सकते हैं। इसके लिए एथलीट खुद आनलाइन पंजीकरण करा सकते हैं। इस संबंध में एएफआई ने पत्र भी जारी कर दिया है। अब एथलीट्स को अगली नेशनल चैंपियनशिप के शेड्यूल का इंत
यह है मौजूदा व्यवस्था
अभी मौजूदा व्यवस्था के तहत स्टेट चैंपियनशिप में पदक जीतने वाले एथलीट का नाम ही नेशनल के लिए चयनित होता था। अगर वो पूर्व की स्टेट चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक भी जीत चुका हो और चालू स्टेट चैंपियनशिप में न जीत पाया हो तो वो नेशनल में प्रतिभाग नहीं कर सकता था। इसके जीवंत उदाहरण जिले के नेशनल एथलीट अमित कुमार भी हैं। वो पूर्व में नेशनल तक में गोल्ड जीत चुके हैं। मगर दिसंबर में हुई स्टेट में पांचवें स्थान पर रहने पर वे अगले नेशनल में नहीं खेल सकते थे। मगर अब वो सीधे अपना आनलाइन पंजीकरण कराकर नेशनल में खेल सकेंगे। कई एथलीट्स स्टेट चैंपियनशिप में किन्हीं कारणों से प्रदर्शन खराब होने से पदक से चूक जाते हैं। मगर उनमें नेशनल में पदक जीतने की प्रतिभा होती है। ऐसे एथलीट्स के लिए नई व्यवस्था वरदान साबित होगी
निड-जैम के तहत दो वर्गों में थी अनुमति
यूपी एथलेटिक्स एसोसिएशन के संयुक्त सचिव शमशाद निसार आजमी ने बताया कि एएफआइ को-आर्डिनेशन कमेटी सदस्य ललित भनोट ने निड-जैम (एनआइडीजेएएम) यानी नेशनल इंटर डिस्ट्रिक्ट जूनियर एथलेटिक्स मीट की व्यवस्था बनाई थी। खेल व खिलाड़ी हित में ये कदम उठाया था। इसके तहत अंडर-14 और अंडर-16 आयु वर्गों में ही एथलीट को सीधे डिस्ट्रिक्ट से नेशनल में खेलने की व्यवस्था बनाई गई थी। अब ओपन महिला-पुरुष वर्ग में उक्त तीनों इवेंट में सीधे नेशनल खेलने की राह खुल गई है
एथलीट के बोल
एथलीट्स के लिए काफी राहत का फैसला है। अगली नेशनल मीट के लिए तैयारी जारी है, आनलाइन पंजीकरण करा लिया है। अब शेड्यूल का इंतजार है।
मोहम्मद जफर, भाला फेंक, बरेली
स्टेट मीट में पदक न जीतने के बावजूद सीधे नेशनल में खेलने की अनुमति मिलना शानदार कदम है। तैयारी बेकार नहीं जाएगी। पंजीकरण करा लिया है।
सौरभ, 400 मीटर रेस,
खिलाड़ियों के हित में ये फैसला एएफआइ की ओर से किया गया है। सभी जिला संगठनों को आगामी नेशनल चैंपियनशिप के लिए एथलीट्स का पंजीकरण कराने के निर्देश दे दिए हैं।