जिला कांग्रेस कमेटी के प्रतिनिधिमंडल ने जिलाधिकारी को दिया ज्ञापन

Praveen Upadhayay's picture

बरेली जिला कांग्रेस कमेटी का एक प्रतिनिधि मंडल आज जिलाधिकारी महोदय से मिलने पहुंचा जिलाधिकारी महोदय के ना मिलने पर प्रतिनिधि मंडल ए डी एम ई महोदय से मिला और उनको एक ज्ञापन दिया ।

RGAन्यूज़ बरेली
प्रतिनिधि मंडल में उपस्थित कांग्रेस जनों ने ए डी एम ई महोदय को बताया की अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव उत्तर प्रदेश प्रभारी श्रीमती प्रियंका गांधी जी का नारा है  मैं लड़की हूं लड़ सकती हूं मैराथन दौड़ 4 जनवरी को हुई थी जिसमें कोविड-19 नियमों का पूरी तरह से पालन किया गया था उपस्थित लड़कियों को टी शर्ट के साथ साथ एक मास्क भी लगाने को दिया गया था जिसे सभी छात्राओं ने लगाया और उसके बाद वह दौड़ी ।

 दूसरे दिन समाचार पत्रों के माध्यम से मालूम हुआ की मैराथन दौड़ में प्रशासन द्वारा कोविड-19 का पालन नहीं दर्शाते हुए कांग्रेस पार्टी के जिला अध्यक्ष मिर्जा अशफाक सकलैनी एवं कुछ अज्ञात लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है हम आपको अवगत कराना चाहते हैं कि प्रशासन की पूर्व अनुमति एवं सहयोग के साथ हमने सभी नियमों का पालन किया लेकिन राजनीतिक देश भावना से प्रेरित होकर कांग्रेस के जिलाध्यक्ष मिर्जा  अशफाक सकलैनी के विरुद्ध मुकदमा कायम किया गया है  जबकि 31 दिसंबर को माननीय गृह मंत्री अमित शाह जी का रोड शो बरेली में हुआ था जिसमें हजारों की संख्या में लोग उपस्थित थे और कोविड-19 नियमों का पालन भी नहीं हुआ उसके बाद आज समाचार पत्रों में दिया हुआ है की उस रैली के बाद भा जा पा के कई नेता बरेली के करोना संक्रमित हुए  हैं फिर भी उस प्रकरण में प्रशासन द्वारा कोई भी कार्रवाई नहीं की गई इससे यह लगता है कि कांग्रेस पार्टी और कांग्रेस नेताओं के साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है ।
उपस्थित कांग्रेस जनों में जिला उपाध्यक्ष दिनेश दद्दा एडवोकेट, जिला प्रवक्ता पंडित राज शर्मा, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता राजेश दीक्षित एडवोकेट, जिला महासचिव बसंत सिंह चौहान, कांग्रेस ने नेत्री नीतू शर्मा, पाकीजा खान, मोबीन अंसारी एडवोकेट , जिला महासचिव जिया उर रहमान, साहिब सिंह, मोहम्मद हसन आदि कांग्रेस जन उपस्थित रहे

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.