आचार संहिता लागू होते ही हटाए गए होर्डिग-बैनर

Praveen Upadhayay's picture

 

 

RGAन्यूज़

ग्रामीण अंचल में प्रशासन ने की कार्रवाई अलग-अलग टीमों ने किया स्थलीय नि

आचार संहिता लागू होते ही हटाए गए होर्डिग-बैनर

। चुनाव की घोषणा के साथ ही आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है। प्रशासन ने शनिवार को ग्रामीण अंचल में अभियान चलाकर राजनीतिक दलों के होर्डिग, बैनर, फ्लेक्स व यूनीपोल हटवाए। बाह में एसडीएम रतन वर्मा, तहसीलदार सर्वेश कुमार सिंह, सीओ रविंद्र प्रताप सिंह की टीम ने प्रचार सामग्री हटवाई। शमसाबाद में थानाध्यक्ष राजीव कुमार ने उटंगन नदी के पास वाहन चेकिंग की। उन्होंने शस्त्र लाइसेंस धारकों से अपने शस्त्र थाने में जमा कराने को कहा है। वहीं नगर पालिका की टीम ने आगरा मार्ग, राजाखेड़ा मार्ग, फतेहाबाद मार्ग, इरादत नगर मार्ग, गांधी चौराहा पर लगे होर्डिग हटाए। किरावली में एसडीएम अनिल कुमार सिंह, सीओ महेश कुमार, नायब तहसीलदार सत्यप्रकाश ने कस्बे व आसपास के क्षेत्रों में प्रचार सामग्री हटवाई। एत्मादपुर में तहसीलदार ब्रह्मानंद कठेरिया, नायब तहसीलदार अजय शर्मा, विनय चौधरी, शमीम खान, उमेश बघेल ने विभिन्न पार्टियों के होर्डिग, बैनर हटवाए। पिनाहट की सड़कों से भी होर्डिग हटाए गए। गृहस्वामी की बगैर अनुमति नहीं लगा सकेंगे राजनीतिक 

जागरण टीम, आगरा। एसडीएम फतेहाबाद जेपी पांडेय ने शनिवार को सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। उन्होंने कहा कि आदर्श आचार संहिता का सख्ती से पालन किया जा रहा है। सार्वजनिक स्थलों पर लगे होर्डिग व बैनर स्वयं हटा लें। निगरानी के लिए तहसीलदार, नायब तहसीलदार, अधिशासी अधिकारी, नगरपालिका परिषद, नगर पंचायत, खंड विकास अधिकारी की टीमें गठित की गई हैं। किसी भी मकान पर गृह स्वामी की अनुमति के बगैर राजनीतिक झंडा व पोस्टर नहीं लगाया जाएगा। वाहनों पर भी स्टीकर, झंडा प्रतिबंधित है। उन्होंने कहा कि नामांकन पत्र दाखिल करने से पूर्व प्रत्याशी को एक अलग बैंक खाता खोलना होगा। जो आरओ को नामांकन पत्र दाखिल करते समय दर्शाना होगा। इसी खाते से चुनावी खर्चा करना होगा। जनसभा के लिए स्थान चिह्नित

एसडीएम ने बताया कि सभी पार्टियों के प्रत्याशी शमसाबाद क्षेत्र में एपी इंटर कालेज, बसंत वाटिका, ज्योति वाटिका, फतेहाबाद में गोपाल गार्डन, हरि गार्डन, मंडी समिति, नीलामी चबूतरा फतेहाबाद पर जनसभा की इजाजत रहेगी। बैठक में भाजपा के हरी सिंह कर्दम, सत्यप्रकाश, बसपा से विजय कर्दम, सपा से सौरभ शर्मा, राजेश शर्मा, असलम खान, एदल मिश्रा, राकेश धनगर मौजूद रहे।

News Category: 
Place: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.