स्‍मार्ट सिटी: 259 करोड़ खर्च करने पर भी अधूरा विकास, अफसर मेहरबान

Praveen Upadhayay's picture

RGAन्यूज़

शहर को संवारने में स्मार्ट सिटी प्रबंधन पिछले चार साल में 259 करोड़ रुपये खर्च कर चुका है। लेकिन एक भी प्रोजेक्ट अब तक पूरा नहीं हो सका है। निर्माण कार्य चल रहा है। कुछ प्रोजेक्ट के इस साल पूरे होने की उम्मीद

स्मार्ट सिटी प्रबंधन पिछले चार साल में 259 करोड़ रुपये खर्च कर चुका है

अलीगढ़। शहर को संवारने में स्मार्ट सिटी प्रबंधन पिछले चार साल में 259 करोड़ रुपये खर्च कर चुका है। लेकिन, एक भी प्रोजेक्ट अब तक पूरा नहीं हो सका है। निर्माण कार्य चल रहा है। कुछ प्रोजेक्ट के इस साल पूरे होने की उम्मीद है। प्रबंधन से जुड़े अफसर यही दावा कर रहे हैं। प्रबंधन ने आरटीआइ (सूचना के अधिकार) के तहत विकास कार्यों पर हुए खर्च का ब्योरा दिया है। वो प्रोजेक्ट भी गिनाए हैं, जिनमें बड़ी रकम खर्च की गई है।

यह है मामला

बन्नादेवी क्षेत्र के मोहन नगर निवासी भ्रष्टाचार विरोधी सेना के अध्यक्ष केशवदेव ने 18 सितंबर, 2021 को आरटीआइ के तहत विभिन्न बिन्‍दुओं पर सूचनाएं मांगी थीं। पूछा, स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट में जनवरी, 2015 से 18 सितंबर, 2021 तक केंद्र सरकार व राज्य सरकार ने कुल कितनी धनराशि आवंटित की है। विकास कार्यों से जुड़े अन्य ङ्क्षबदुओं पर भी जानकारी मांगी गई। आवेदक के मुताबिक आरटीआइ का जवाब न मिलने पर 20 नवंबर, 2021 को आइजीआरएस पोर्टल पर शिकायत की गई। तब सात दिसंबर को स्मार्ट सिटी के महाप्रबंधक मोहम्मद सलीम ने सूचनाएं उपलब्ध कराईं। इसमें बताया कि 2017 से 2021 तक 391 करोड़ 50 लाख रुपये आवंटित किए गए। इसमें 196 करोड़ रुपये केंद्र व 195 करोड़ 50 लाख रुपये राज्य सरकार ने दिए हैैं। 259 करोड़ नौ लाख रुपये विकास कार्यों में अब तक खर्च हो चुके हैैं। इनमें रेन वाटर हार्वेङ्क्षस्टग सिस्टम, इंटीग्रेटेड कंमाड एंड कंट्रोल सेंटर (आइसीसीसी) और इसके भवन निर्माण, अचलताल के सुंदरीकरण, मैरिस रोड और सेंटर प्वाइंट पर विद्युत संबंधी कार्य, स्मार्ट रोड, चौराहों के सुंदरीकरण, स्टार्म वाटर ड्रेनेज सिस्टम, हेल्थ एटीएम, अलीगढ़ ड्रेन, इसके अलावा कई अन्य कार्यों में धनराशि खर्च की गई है। आवेदक का कहना है कि चार साल में इतनी धनराशि खर्च करने के बाद भी एक भी प्रोजेक्ट पूरा नहीं हो सका है

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.