RGAन्यूज़
UP Vidhan Sabha Election 2022 2017 में हुए विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की ऐसी लहर चली कि समाजवादी पार्टी के उम्मीदवारों को करारी शिकस्त मिली। सपा के एक से बढ़े एक दिग्गज चुनाव हार गए। 12 विधानसभा की सीटों में मात्र एक सीट ही वह जीत सकी थी
यूपी विधानसभा चुनाव 2012 में समाजवादी पार्टी को आठ सीटें और 2017 में एकमात्र सीट पर जीत दर्ज की थी
प्रयागराज, । प्रयागराज यानी संगम नगरी में समाजवादी पार्टी को विधानसभा चुनाव में सबसे करारा झटका वर्ष 2017 में लगा था। कुल 12 विधानसभा की सीटों में मात्र एक सीट ही वह जीत सकी थी। यह सीट थी करछना की, जहां से राज्यसभा सदस्य रेवती रमण सिंह के पुत्र उज्ज्वल रमण सिंह जीते थे। चुनाव है। पार्टी 2012 में किए गए अपने प्रदर्शन को दोहराना चाहती है, इसलिए चुनावी महारथियों से राय मशविरा ले रही है।
2012 में समाजवादी पार्टी को आठ सीटों पर मिली थी जीत
वर्ष 2012 में सपा ने जिले में आठ सीटों पर जीत दर्ज किया था। किसी भी पार्टी की यह सबसे बड़ी जीत थी। इससे पहले कोई भी राजनीतिक पार्टी इतनी विधानसभा सीटें नहीं जीत सकी थी। वैसे पांच वर्ष बाद 2017 में हुए विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की ऐसी लहर चली कि समाजवादी पार्टी के उम्मीदवारों को करारी शिकस्त मिली। सपा के एक से बढ़े एक दिग्गज चुनाव हार गए।