पीलीभीत सांसद वरुण गांधी हुए कोरोना से संक्रमित, दिल्ली में कराई थी जांच, होम आइसोेलेट हुए सांसद

Praveen Upadhayay's picture

RGAन्यूज़

Pilibhit MP Varun Gandhi infected with Corona सांसद वरुण गांधी कोरोना से संक्रमित हो गए हैं। शनिवार की शाम दिल्ली में उन्होंने कोरोना जांच कराई थी जिसमें उनकी रिपोर्ट पाजीटिव आई है। सासंद के निजी सचिव नसीब सिंह ने इसकी पुष्टि की

सांसद विगत पांच व छह जनवरी को दिल्ली से पीलीभीत आए थे।

पीलीभीत,। Pilibhit MP Varun Gandhi infected with Corona : सांसद वरुण गांधी कोरोना से संक्रमित हो गए हैं। शनिवार की शाम दिल्ली में उन्होंने कोरोना जांच कराई थी, जिसमें उनकी रिपोर्ट पाजीटिव आई है। सासंद के निजी सचिव नसीब सिंह ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि सांसद दिल्ली स्थित अपने घर में आइसोलेट हो गए हैं।सांसद विगत पांच व छह जनवरी को दिल्ली से पीलीभीत आए थे।

उन्होंने पहले दिन जिले के अमरिया क्षेत्र के गांवों में भ्रमण कर ग्रामीणों की जनसमस्याएं सुनीं थी। लोगों को कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोन से बचाव के लिए सावधानी बरतने के लिए जागरूक किया था। दूसरे दिन सांसद ने मरौरी के गांव में हर्बल पार्क व जिम का लोकार्पण किया। इसके बाद कलीनगर व पूरनपुर क्षेत्र में भ्रमण करके सभाएं कीं। उनकी सभाओं में लोगों की भारी भीड़ रही थी। छह जनवरी की शाम वह दिल्ली लौट गए थे। दिल्ली में गत दिवस सांसद ने आरटीपीसीआर जांच कराई थी। जिसमें उनकी रिपोर्ट कोरोना पाजीटिव आई। ऐसे में वह होम आइसोलेट हो गए हैं

सांसद वरुण गांधी ने रविवार को सुबह 10 बजकर 30 मिनट पर ट्वीट किया कि अभी हाल में पीलीभीत में रहने के बाद, मैंने काफी मजबूत लक्षणों के साथ कोविड के लिए सकारात्मक परीक्षण किया है। सांसद ने कहा कि अब हम तीसरी लहर और चुनाव प्रचार के बीच में हैं। चुनाव आयोग को उम्मीदवारों और राजनीतिक कार्यकर्ताओं को भी एहतियाती खुराक देनी चाहिए

तीसरी लहर की चपेट में आईं पीलीभीत की दो महिलाएं : जनपद में कोरोना संक्रमण के मामलों में वृद्धि होती जा रही है। प्रतिदिन नए केस सामने आने से जनपद में एक्टिव केसों की संख्या बढ़ने लगी है। आठ दिनों में संक्रमण के 13 मामलों की पुष्टि हो चुकी है। शनिवार को संक्रमण के दो नए मामले सामने आए। जिला महिला अस्पताल में इलाज कराने पहुंची दो महिला मरीज जांच के दौरान संक्रमित पाई गई हैं। शुक्रवार को जिला महिला अस्पताल की ओपीडी में पहुंच मरीजों में से 100 मरीजों का आरटी-पीसीआर सैंपल लेकर जांच कराई 

इसमें दो मरीजों की रिपोर्ट पाजिटिव आई है। बरखेड़ा की आमडांडा निवासी 21 वर्षीय व राजीव कालोनी निवासी 30 वर्षीय महिला को संक्रमित पाया गया है। दोनों संक्रमित महिलाओं को ट्रेस कर होम आइसोलट कराया गया है। स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने पहुंचकर दवा किट उपलब्ध कराई। बीएसएल लैब में पहली बार रिपोर्ट पाजिटिव: शहर के एलटू कोविड अस्पताल में स्थापित बायो सेफ्टी लैब (बीएसएल-2 लैब) में पहली बार किसी सैंपल की रिपोर्ट पाजिटिव पाई गई है। 21 नवंबर से अब तक करीब 2500 आरटी-पीसीआर सैंपल टेस्ट होने के बाद शुक्रवार को दो सैंपल पाजिटिव पाए गए।

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.