हाथरस में नहीं बढ़े केंद्र, 92 केद्रों पर होगी यूपी बोर्ड की परीक्षा, सबसे अधिक 30 केंद्र सादाबाद तहसील में

Praveen Upadhayay's picture

RGAन्यूज़

हाथरस जागरण संवाददाता। माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा आयोजित वर्ष 2022 की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा की सूची जारी कर दी गई है। इस बार पिछली साल के बराबर 92 केंद्र बनाए गए हैं। पिछली बार भी इतने ही सेटंर बनाए गए थे

हाथरस में जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर लगी केंद्रों की 

हाथरस,। माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा आयोजित वर्ष 2022 की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा की सूची जारी कर दी गई है। इस बार पिछली साल के बराबर 92 केंद्र बनाए गए हैं। पिछली बार भी इतने ही सेटंर बनाए गए थे। सादाबाद तहसील में सबसे अधिक 30 व सासनी तहसील में सबसे कम 11 केंद्र बनाए गए हैं। सिकंदराराऊ में 24 व हाथरस तहसील में 27 केंद्र बनाए गए हैं। जिला विद्यालय निरीक्षक रीतू गोयल ने निर्देश देते हुए प्रधानाचार्य व प्रबंधक राजकीय, अशासकीय सहायता प्राप्त, मान्यता प्राप्त हाईस्कूल व इंटरमीडिएट कालेज से आपत्ति मांगी गई है। यह आपत्ति 13 जनवरी को शाम पांच बजे तक साक्ष्यों व कारण सहित पंजीकृत डाक व अन्य माध्यमों से देनी होगी। इ

हाथरस तहसील

बागला इंटर कालेज, सरस्वती इंटर कालेज, एसयूसीएकेवीएन इंटर कालेज, महात्मा गांधी इंटर कालेज, सेठ हरचरन दास गर्ल्स इंटर कालेज, आरसीए गल्र्स इंटर कालेज, सीएलआरएन सेकसेरिया इंटर कालेज, एसएन हायर सेकेंडरी स्कूल, राधेलाल आर्य इंटर कालेज एेहन, मानिक चंद्र इंटर कालेज लाढ़पुर, एसएनएसबीडी इंटर कालेज मेंडू, श्रीगोपाल आदर्श इंटर कालेज हाथरस जंक्शन, आदर्श इंटर कालेज महो, कन्ही सिंह इंटर कालेज, कैमार, श्री लीलाधर इंटर कालेज, कंचना मुरसान, एलवी इंटर कालेज जोगिया, श्री महात्मा गांधी गल्र्स इंटर कालेज, एसबीवीएम आइसी देवी नगर रोड हाथरस जंक्शन, अंशुल गांधी सीएम इंटर कालेज, एेहन, किरन देवी इंटर कालेज, बोनई हाथरस, जीएसए एस इंटर कालेज मुरसान, जीएसए गल्र्स हायर सेकेंडरी स्कूल मुरसान, जनता हायर सेकेंडरी स्कूल मुरसान, विद्या देवी इंटर कालेज कोटा हाथरस, जेपीजीडी इंटर कालेज चंदपा, एसएएस इंटर कालेज नगला नंदराम असरोई, शिव चरन लाल इंटर कालेज अर्जु

सादाबाद तहसील

सादाबाद में केएस इंटर कालेज मेहरारा, इंटरमीडिएट कालेज कुरसंडा, सादाबाद इंटर कालेज कालेज सादाबाद, आरएलजी हाईस्कूल सादाबाद, एसबीजे इंटर कालेज बिसावर, एसकेएसजे इंटर कालेज तसींगा, डीसी इंटर कालेज नौगांव, मोहनलाल आदर्श इंटर कालेज सलेमपुर रोड सादाबाद, एसएमए गल्र्स इंटर कालेज सादाबाद, एसकेएल गौतम इंटर कालेज वासदत्ता, केप्टन प्यारेलाल इंटर कालेज मई,गोविंद सिंह इंटर कालेज बहरदोई, श्रीमती अंगूरी देवी इंटर कालेज बरीसाला, जेके इंटर कालेज तामसी, एनएएसएम इंटर कालेज गढ़ी हरिया, मिढावली, सीएच जीएससी इंटर कालेज नगला हरनाम एदलपुर सादाबाद, एमएसआरडी इंटर कालेज कुरसंडा, एसएमपीएसआइसी कुम्हरई, नालंदा इंतर कालेज वासदत्ता, श्रीमती अनार देवी इंटर कालेज बास पोहपी जारऊ, आरआरके इंटर कालेज कुंजलपुर रोड, आरबीएस इंटर कालेज राया रोड, सादाबाद, मां भगवती देवी इंटर कालेज,ऊंचागांव नसीरपुर, शिवाय इंटर कालेज गोविंदपुर, पंडित दीनदायल उपाध्याय राजकीय एमआइ कालेज सीस्ता, जनता इंटर कालेज सहपऊ, गांधी इंटर कालेज मंगरू, एलबीएसाइसी जे रोड, श्रीबजरंग इंटर कालेज सलेम जे रोड।

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.