यूपी चुनाव 2022: प्रतापगढ़ में रूट चार्ट एवं कम्युनिकेशन प्लान को दिया जा रहा है अंतिम रूप

Praveen Upadhayay's picture

RGAन्यूज़

UP Election 2022 चुनाव कार्य में लगे बीएलओ के साथ ही स्थानीय लेखपालों से रूट चार्ट के संबंध में जानकारी मांग कर उसे व्यवस्थित किया जा रहा है जिससे चुनाव के पूर्व व चुनाव के दिन लगे अधिकारियों व पोलिंग पार्टियों को बूथ तक पहुंचने में कोई परेशानी न हो।

विधानसभा चुनाव के तहत प्रतापगढ़ में गांवों के संभ्रांत लोगों के मोबाइल नंबर पर अधिकारी संपर्क में रहें

प्रयागराज। विधानसभा चुनाव की घोषणा होने के बाद ही पट्टी तहसील परिसर में स्थित चुनाव कार्यालय में सक्रियता बढ़ गई है। मतदाता सूची के प्रकाशन के बाद अब आयोग द्वारा शांतिपूर्वक मतदान को संपन्न कराने की ओर ध्यान है। इसके लिए प्रत्येक तहसील कार्यालय से विधानसभा वार बूथ तक पोङ्क्षलग पार्टियों को आसानी से पहुंचने के लिए रूट चार्ट एवं संबंधित बूथ व गांव से संबंधित जानकारी के लिए कम्युनिकेशन प्लान को अंतिम रूप दिया जा रहा है।

लेखपालों से रूट चार्ज के संबंध में मांगी जा रही जानकारी

चुनाव कार्य में लगे बीएलओ के साथ ही स्थानीय लेखपालों से रूट चार्ट के संबंध में जानकारी मांग कर उसे व्यवस्थित किया जा रहा है, जिससे चुनाव के पूर्व व चुनाव के दिन लगे अधिकारियों व पोलिंग पार्टियों को बूथ तक पहुंचने में कोई परेशानी न हो। इसी तरह शांतिपूर्वक व निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराने के लिए चुनाव आयोग द्वारा कम्युनिकेशन को सशक्त बनाया जा रहा है। इसके अंतर्गत प्रत्येक गांव में तीन या पांच संभ्रांत लोगों के मोबाइल नंबर एकत्र कर उन्हें अधिकारियों तक पहुंचाया जा रहा है। चुनाव को लेकर गांव से संबंधित तमाम जानकारियां एकत्र की जा रही हैं। चुनाव कार्यालय के सहायक अखिलेश कुमार तिवारी का कहना है कि आयोग के निर्देश पर रूट चार्ट एवं कम्युनिकेशन प्लान को अंतिम रूप दिया जा रहा है। जल्द ही इसे भेज दिया जाएगा।

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.