![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/10_01_2022-19_08_2021-district_planning_committee_in_varanasi_voting_21939650_22369729_181316973.jpg)
RGAन्यूज़
बदायूं की दातागंज और शेखूपुर विधानसभा क्षेत्र के एक-एक बूथ गंगा और रामगंगा नदियों के पार बनाए गए हैं। इन बूथों पर जिला प्रशासन ने स्टेटिक मजिस्ट्रेट की तैनाती की है। वह सुबह से लेकर शाम तक वह अपनी निगरानी में मतदान क
बदायूं में नदी के पार बूथों पर तैनात रहेंगे स्टेटिक मजिस्ट्रेट, मास्क व ग्लब्स के साथ तैनात रहेंगे मतदान कर्मी
बरेली,। UP Assembly Elections 2022 : बदायूं की दातागंज और शेखूपुर विधानसभा क्षेत्र के एक-एक बूथ गंगा और रामगंगा नदियों के पार बनाए गए हैं। इन बूथों पर जिला प्रशासन ने स्टेटिक मजिस्ट्रेट की तैनाती की है। वह सुबह से लेकर शाम तक वह अपनी निगरानी में मतदान कराएंगे। हर विधानसभा क्षेत्र में पांच-पांच महिलाओं के विशेष बूथ बनाए जाएंगे। इन बूथों पर छोटे-बड़े सभी अधिकारी-कर्मचारी और पुलिस कर्मी भी महिलाएं होंगी। बूथों पर संक्रमण से बचाव के लिए मतदान कार्मिकों के साथ मतदाताओं काे भी मास्क और ग्लब्स उपलब्ध कराए जाएंगे। जिला निर्वाचन अधिकारी दीपा रंजन ने सोमवार को मीडिया से चुनाव आयोग के निर्देश साझा करते हुए कहा कि कोविड संक्रमण के दौरान होने वाले चुनाव में पूरी सतर्कता बरती जाएगी। नियमों की अवहेलना करने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।
जिले की छह विधानसभा सीटों पर 2731 बूथों पर 14 फरवरी को होने वाले मतदान की विस्तृत जानकारी देते हुए डीईओ ने बताया कि इस बार युवाओं और महिला वोटरों की संख्या बढ़ी है। 23,85,897 मतदाता जन प्रतिनिधियों का चुनाव करेंगे। पिछले चुनाव में 59 प्रतिशत मतदान हुआ था, इस बार कोशिश की जा रही है कि मतदान का प्रतिशत 65 प्रतिशत से अधिक हो जाए। 20,625 दिव्यांग और 80 साल से अधिक उम्र के 22,147 बुजुर्ग और कोरोना संक्रमित मतदाताओं को घर बैठे वोट डालने के लिए मतदान कार्मिकों की तरह पोस्टल बैलेट दिया जाएगा। चिह्नित लोगों तक बीएलओ पहुंचेंगे, जो इसके लिए आवेदन करेंगे उनके घर तक टीम पहुंचेगी। कोरोना संक्रमित अगर बूथ पर आकर मतदान करना चाहते हैं तो उन्हें मतदान के आखिरी घंटे में अवसर दिया जाएगा। उन्हाेंने बताया कि मतदान में पारदर्शिता बनाए रखने के लिए 1350 बूथों पर वेबकास्टिंग कराई जाएगी। दातागंज क्षेत्र के सिमरिया देदू खाम और शेखूपुर कदम नगला गांव नदी के उस पार हैं। वहां की व्यवस्था चाक-चौबंद बनाए रखने के लिए स्टेटिक मजिस्ट्रेट लगाए गए हैं। उन्होंने बताया कि प्रत्याशियों को आनलाइन नामांकन की भी सुविधा दी जाएगी। नामांकन के लिए सिर्फ दो लोग और दो गाड़ियों के साथ आने की छूट दी गई है। प्रत्याशियों को अपना आपराधिक ब्यौरा नामांकन के बाद तीन बार सार्वजनिक करना होगा। उन्होंने वोटर हेल्पलाइन एप और सीविजिट एप के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि इसके माध्यम से जहां अपने बूथ की जानकारी की जा सकेगी, वहीं तत्काल शिकायत भी दर्ज कराई जा सकेगी। बताया कि 15 जनवरी तक जनसभा, रैलियों पर रोक लगी हुई है। घर-घर जाकर जनसंपर्क करने के लिए सिर्फ पांच लोगों को एक साथ जाने की छूट दी गई है।
जिले में 167 किन्नर भी डालेंगे वोट
महिलाओं और पुरुषों के अलावा जिले में 167 किन्नर भी मतदान करेंगे। इनकी सबसे ज्यादा संख्या बिसौली में 53 है। सहसवान में 22, बिल्सी में 33, बदायूं में 20, शेखूपुर में 8 और दातागंज विधानसभा क्षेत्र में 31 किन्नर मतदाता हैं।