RGAन्यूज़
Drug Smuggling मादक पदार्थों की तस्करी पर अंकुश के लिए यूपी व उत्तराखंड के अफसरों के बीच मंथन हुआ। गोष्ठी में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर मादक पदार्थ एवं शराब की तस्करी पर अंकुश के लिए रणनीति तय हुई। अफसरों ने कार्ययोजना प्र
ड्रग तस्करी पर मंथन कर बाेले यूपी व उत्तराखंड के अफसर, Say Yes To Life, Not To Drug
बरेली,। Drug Smuggling : मादक पदार्थों की तस्करी पर अंकुश के लिए यूपी व उत्तराखंड के अफसरों के बीच मंथन हुआ। गोष्ठी में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर मादक पदार्थ एवं शराब की तस्करी पर अंकुश के लिए रणनीति तय हुई। अफसरों ने कार्ययोजना प्रस्तुत की। इसके साथ ही से यस टू लाइफ, नो टू ड्रग्स की सभी ने शपथ ली और अंकुश के लिए कार्ययोजना पर अंतिम मुहर लगी।
पुलिस लाइंस में आयोजित गोष्ठी आइजी रेंज रमित शर्मा की अध्यक्षता में हुई। उपमहानिदेशक, उत्तरी क्षेत्र स्वापक नियंत्रण ब्यूरो नई दिल्ली आइपीएस ज्ञानेश्वर सिंह ने ड्रग ट्रेड, उसके खतरे एवं दुष्प्रभाव के बारे में जानकारी दी। मादक पदार्थों की प्रभावी रोकथाम के लिए जागरूकता की नसीहत दी। आइजी काननू व्यवस्था लखनऊ संजीव गुप्ता ने पुलिस को और अधिक प्रभावी कार्रवाई के लिए निर्देशित किया। आइजी रेंज रमित शर्मा ने बरेली परिक्षेत्र में अवैध शराब एवं मादक पदार्थों के विरूद्ध की गई कार्रवाई के बारे में जानकारी
मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त लोगों के खिलाफ बरेली पुलिस की कार्रवाई पर उपमहानिदेशक उत्तरी क्षेत्र स्वापक नियंत्रण ब्यूरो नई दिल्ली, आइजी कानून एवं व्यवस्था लखनऊ एवं डा. नीलेश आनन्द भरणे पुलिस उपमहानिरीक्षक, कुमांयू परिक्षेत्र ने सराहना की। विधानसभा चुनाव सकुशल संपन्न कराने के लिए डा. नीलेश रतन भरणे ज्वाइंट एक्शन ग्रुप बनाने का सुझाव दिया। बार्डर के जनपदों से समन्वय के प्रत्येक बिन्दु पर बारीकी से चर्चा की। भंडारी कमाडेंट एसएसबी पीलीभीत ने भारत नेपाल बार्डर पर पुलिस और एसएसबी द्वारा संयुक्त गश्त करके सघन निगरानी रखने की बात बतायी। एसपी इंटेलीजेंस यमुना प्रसाद ने सूचनाओं के आदान-प्रदान एवं मादक पदार्थों के विरूद्ध प्रभावी कार्रवाई के संबंध में अहम सुझाव दिये।