

RGAन्यूज़
चौधरी चरण सिंह विवि से संबद्ध कालेजों का एमए ड्राइंग पेंटिंग पहले सेमेस्टर एमए भूगोल पहले सेमेस्टर एमए अंग्रेजी तीसरे सेमेस्टर बीएससी होम साइंस पहले सेमेस्टर बीएससी होम साइंस तीसरी और पांचवें सेमेस्टर के कुछ कालेज कोड का रिजल्ट घोषित कर दिया
सीसीएसयू का इन विषयों का रिजल्ट घोषित।
मेरठ, । चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय ने पीएचडी पाठ्यक्रम के लिए पंजीकृत सभी शोधार्थियों को राहत दी है। कोविड संक्रमण को देखते हुए थीसिस जमा करने की तिथि 30 जून 2022 कर दी गई है। जिन शोधार्थियों ने 31 दिसंबर 2021 तक अपनी थीसिस नहीं जमा करा पाए थे, उन्हें इसका लाभ मिलेगा। इसमें अगर किसी शोधार्थी को कोई फेलोशिप मिल रही है तो उसकी अवधि पांच साल से अधिक नहीं होगी।
अंग्रेजी की 25 जनवरी को डीआरसी
चौधरी चरण सिंह विवि में अंग्रेजी की विभागीय शोध समिति (डीआरसी) की बैठक 25 जनवरी को आनलाइन होगी। डीआरसी पहले 15 जनवरी को प्रस्तावित थी, जिसे स्थगित कर दिया गया है। विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर अभ्यर्थियों की सूची अपलोड कर दी गई है। आनलाइन लिंक अंग्रेजी विभागाध्यक्ष प्रो. विकास शर्मा से संपर्क कर प्राप्त कर सकते हैं
सीसीएसयू का रिजल्ट घोषित
चौधरी चरण सिंह विवि से संबद्ध कालेजों का एमए ड्राइंग पेंटिंग पहले सेमेस्टर, एमए भूगोल पहले सेमेस्टर, एमए अंग्रेजी तीसरे सेमेस्टर, बीएससी होम साइंस पहले सेमेस्टर, बीएससी होम साइंस तीसरी और पांचवें सेमेस्टर के कुछ कालेज कोड का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है। इसके अलावा बीएएलएलबी पहले, दूसरे, तीसरे, चौथे, पांचवें, छठे, सातवें, आठवें, नौंवे और दसवें सेमेस्टर के स्पेशल बैक पेपर का रिजल्ट घोषित हो गया है। विवि की वेबसाइट पर ये सभी रिजल्ट अपलोड कर दिए गए हैं।
मौखिक व प्रयोगात्मक परीक्षा स्थगित
मेरठ कालेज में 15 जनवरी को सेमेस्टर, वार्षिक, भूतपूर्व स्पेशल परीक्षा की छूटी हुई प्रयोगात्मक और मौखिक परीक्षा होने वाली थी। कोविड के संक्रमण को देखते हुए यह परीक्षा भी स्थगित कर दी गई है। इसकी परीक्षा की तिथि बाद में घोषित की जाएगी। 17 जनवरी को जमा होंगे फार्म जागरण संवाददाता, मेरठ: स्नातक और परास्नातक विषम सेमेस्टर के परीक्षा फार्म भरे जा रहे हैं। मेरठ कालेज में परीक्षा फार्म 17 जनवरी और 18 जनवरी को अपने निर्धारित जगह पर जमा किए जाएंगे।