

RGAन्यूज़
सहारनपुर कोतवाली पुलिस ने देवबंद के मोहल्ला सराय काहरान में वाहनों का कमेला पकड़ा। काटे गए वाहनों के पार्ट्स के साथ ही शराब की पेटियां भी हुई बरामद। आरोपितों को विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर भेजा
देवबंद में पुलिस ने पकड़ा वाहनों का कमेला।
सहारनपुर,। कोतवाली पुलिस ने देवबंद के मोहल्ला सराय काहरान में वाहनों का कमेला पकड़ा। पुलिस ने छापामारी के दौरान वाहन काट रहे चार लोगों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपितों के कब्जे से वाहनों से काटे गए पाटर््स बरामद किए। पुलिस ने आरोपितों को जेल भेज दिया है।
यह है मामला
प्रभारी निरीक्षक प्रभाकर कैंतुरा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मोहल्ला सराय काहरान स्थित एक गोदाम में छापामारी की। इस दौरान पुलिस को वहां चोरी के वाहन काट रहे चार लोगों को धर दबोचा। साथ ही मौके से पुलिस ने कई गैस कटर समेत कई वाहनों के कटे पार्ट्स भी अपने कब्जे में लिए। प्रभारी निरीक्षक प्रभाकर कैंतुरा ने बताया कि मौके से मोहल्ला सराय काहरान निवासी अमन, मुजफ्फरनगर की अजमत कालोनी निवासी शाहनवाज उर्फ मिन्ना, मोहल्ला कोहला बस्ती निवासी सरफराज, मोहल्ला अबुलमाली निवासी खालिद को गिरफ्तार किया गया
आरोपितों के कब्जे से दो वाहन छोटा हाथी, एक वाहन मैजिक, 12 खिड़की, 11 डिग्गी, छह बोनट, 30 स्टेयरिंग, बैटरे, सेल्फ, गैस कटर सहित काफी संख्या में कटे हुए वाहनों का सामान बरामद हुआ है। इतना ही नहीं अंग्रेजी शराब की 14 पेटी भी बरामद मौके से बरामद की गई हैं। सभी लोगों को रिपोर्ट दर्ज कर जेल भेज दिया गया है। बरामद हुए कटे वाहनों के संबंध में जानकारी जुटाई जा रही है।