तांत्रिक ने सोनीपत के किसान से हड़पे लाखों रुपये, गड्ढे की खोदाई कर दिखाया था सोने का सिक्का

Praveen Upadhayay's picture

RGAन्यूज़

हरियाणा के एक किसान से तांत्रिक ने मकान की जमीन से सोना-चांदी निकालने का झांसा देकर 5.30 लाख रुपये हड़प लिए। मकान की जमीन से सोना-चांदी निकलने का दिया था झांसा। गड्ढे की खोदाई कर दिखाया था सोने-चांदी का एक-एक सिक्का

तांत्रिक ने सोनीपत के किसान से हड़पे लाखों रुपये।

बागपत,। सोनीपत (हरियाणा) के एक किसान से तांत्रिक ने मकान की जमीन से सोना-चांदी निकालने का झांसा देकर 5.30 लाख रुपये हड़प लिए। रकम का तगादा करने पर गाली-गलौज की और पत्नी को यमुना में फेंकने की धमकी दी। पीडि़त ने पुलिस से शिकायत की है।

यह है मामला

किसान जयप्रकाश ने पुलिस को बताया कि उसकी बागपत कोतवाली क्षेत्र के एक गांव के तांत्रिक से भैंस की खरीद-फरोख्त के दौरान जान-पहचान हुई थी। आरोप है कि तांत्रिक ने मकान में बड़ी मात्रा में सोने-चांदी दबा होने का झांसा दिया। आरोपित ने अपने एक साथी के सहयोग से गड्ढे की खोदाई की और सोने व चांदी का एक-एक सिक्का निकालकर दिखाया। इसके बाद उन्हें यकीन हो गया। आरोपित ने जमीन से सोना निकालने के लिए एक बच्चे की बलि देने की इच्छा जताई। असमर्थता जताने पर सामान लाने के बहाने 5.30 लाख रुपये हड़प लिए। पोल खुलने पर किसान ने रुपये मांगे तो तांत्रिक ने 2.65 लाख रुपये वापस कर दिए। बताया कि पत्नी ने बागपत पहुंचकर आरोपित तांत्रिक से बकाया रुपये मांग तो आरोपित ने गाली-गलौज कर यमुना में फेंकने की धमकी दी। कोतवाली एसआइ प्रियवृत आर्य ने बताया कि दोनों पक्षों से पूछताछ की जा रही है। इसके बाद कार्रवाई की जाएगी

तांत्रिक की वीडियो वायरल

मकान में गड्ढा खोदते समय तांत्रिक की मोबाइल से वीडियो बनाई की गई थी जो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रही है।

Place: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.