RGAन्यूज़
चंडीगढ़ में स्मार्ट सिटी की ओर से डंपिंग ग्राउंड में पड़े गारबेज को प्रोसेस का काम चल रहा है जिस पर 34 करोड़ रुपये का खर्चा आ रहा है। स्मार्ट सिटी का दावा है कि डेढ़ साल में डंपिंग ग्राउंड का सारा कचरा प्रोसेस कर दिया जाएगा
चंडीगढ़ के प्रशासक बनवारी लाल पुरोहित की फाइल फोटो।
चंडीगढ़। प्रशाासक बनवारी लाल पुरोहित इसी सप्ताह डड्डूमाजरा के डंपिंग ग्राउंड और गारबेज प्लांट का आकर दौरा करेंगे।सोमवार को नगर निगम को आने की तारीख बता दी जाएगी। मालूम हो कि इस समय स्मार्ट सिटी की ओर से डंपिंग ग्राउंड में पड़े गारबेज को प्रोसेस का काम चल रहा है, जिस पर 34 करोड़ रुपये का खर्चा आ रहा है। स्मार्ट सिटी का दावा है कि डेढ़ साल में डंपिंग ग्राउंड का सारा कचरा प्रोसेस कर दिया जाएगा। सरबजीत कौर ने भी मेयर बनने के बाद यह दावा किया था कि वह प्रयास करेंगी कि उनके एक साल के कार्यकाल के दौरान ही डंपिंग ग्राउंड के सारे कचरे को प्रोसेस कर दिया जाए और वहां पर खेल का मैदान बन जाए।
मेयर, सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर बनने के बाद सभी भाजपा अध्यक्ष अरुण सूद और पूर्व अध्यक्ष संजय टंडन के साथ रविवार को गवर्नर हाउस प्रशासक बनवारी लाल पुरोहित को मिले। मेयर ने नगर निगम में करवाए जाने वाले कार्यों के बारे में चर्चा भी की। इस अवसर पर प्रतिनिधि मंडल ने शहर की समस्याओं को लेकर प्रशासक को एक ज्ञापन सौंपा। प्रदेशाध्यक्ष अरुण सूद और मेयर सरबजीत कौर ने बताया कि शहर में गारबेज प्लांट और कूड़े के ढेर की सबसे बड़ी समस्या है जिसकी वजह से ही चंडीगढ़ स्वच्छता रैंकिंग में पहले स्थान से 66वें स्थान पर लुढ़क गया है, जिसका निवारण बहुत जरूरी है। उन्होंने प्रशासक से मांग की कि वे स्वयं एक बार वहां जाकर निरीक्षण करें ताकि असलियत से रूबरू हो सकें। उनकी इस मांग को प्रशासक ने तुरंत मान लिया और कहा कि वे शीघ्र ही अधिकारियों को साथ लेकर गारबेज प्रोसेसिंग प्लांट औऱ डंपिंग ग्राउंड का निरीक्षण करेंगे ताकि शहर को इस समस्या से निजात दिलाए जाने की ओर प्रभावी कदम उठाए
भाजपा अध्यक्ष अरुण सूद का कहना है कि प्रशासक ने मेयर की बात मानी है और वह यहां पर आकर स्थिति का जायजा लेंगे मालूम हो कि नगर निगम चुनाव के दौरान डंपिंग ग्राउंड एक बड़ा मुद्दा बना था।इसी कारण ही भाजपा को कम सीटें मिली और डंपिंग ग्राउंड के साथ लगते डड्डमाजरा, वार्ड नंबर-25 और मलोया की सीट भाजपा हार गई।