RGAन्यूज़
Punjab Chunav 2022 पंजाब विधानसभा चुनाव 2022 के लिए भाजपा व उसके गठबंधन के दल पंजाब लोक कांग्रेस और शिरोमणि अकाली दल (संयुक्त) पूरी तरह तैयार है। गठबंधन के तीनों दलों के बीच सीटों का बंटवारा इस सप्ताह हो जाएगा। दूसरी ओर कांग्रेस पर भी नजर लगी हुई
पंजाब भाजपा प्रभारी गजेंद्र सिंह शेखावत, कैप्टन अमरिंदर सिंंह और सुखदेव सिंह ढी़डसा। (फाइल फाेटो)
कैलाश नाथ, चंडीगढ़। Punjab Chunav 2022: भारतीय जनता पार्टी, पंजाब लोक कांग्रेस और शिरोमणि अकाली दल (संयुक्त) इस सप्ताह में सीटों का बंटवारा कर लेगी। इसे लेकर अगले एक दो दिनों में बैठक होने जा रही है। इसमें सीटों का बंटवारा हो जाएगा। भाजपा के प्रदेश महासचिव व सीट बंटवारा कमेटी के सदस्य डा. सुभाष शर्मा का कहना है कि इसी सप्ताह में कौन सी पार्टी किस सीट पर लड़ेगी इसका फैसला हो जाएगा। इस बीच पंजाब लोक कांग्रेस पार्टी को चुनाव आयोग ने चुनाव चिन्ह भी अलाट कर दिया है। उन्हें हाकी और बाल चुनाव चिन्ह दिया गया है।
65 सीटों पर लड़ सकती है भाजपा, 40 से 45 सीटों पर लड़ेगी पंजाब लोक कांग्रेस
तीनों पार्टियों के बीच सीट बंटवारे का मामला लंबे समय से अटका पड़ा है। जानकारी के अनुसार इसके पीछे मुख्य रूप से कोरोना और कांग्रेस का टिकट बंटवारा शामिल है। जानकारी के अनुसार पंजाब लोक कांग्रेस (पीएलसी) के प्रधान कैप्टन अमरिंदर सिंह की पत्नी और कांग्रेस से पटियाला की सांसद परनीत कौर और कैप्टन के नाती निर्माण सिंह कोरोना पाजिटिव हो गए थे। हालांकि कैप्टन की रिपोर्ट तो निगेटिव थी लेकिन वह खुद को सुरक्षा कारणों से एकांतवास में चले गए थे। उनका एकांतवास सोमवार को खत्म हो गया है। इस कारण भी सीटों के बंटवारे को लेकर बात आगे नहीं बढ़ पाई।
वहीं, कैप्टन की नजर कांग्रेस के टिकट बंटवारे पर भी टिकी हुई है, क्योंकि कैप्टन पहले आचार संहिता लागू होने का इंतजार कर रहे थे। ताकि कांग्रेस में उनके करीबी विधायकों को वह अपनी या भाजपा में शामिल करवा सके। क्योंकि कैप्टन पहले ही अपनी करीबी राणा गुरमीत सिंह सोढ़ी और फतेहजंग बाजवा को भाजपा ज्वाइन करवा चुके है। कैप्टन के करीबी सूत्र बताते हैं कि कांग्रेस में एक दर्जन से ज्यादा विधायक ऐसे है जोकि कैप्टन के साथ संपर्क में है।
कैप्टन को भी पता है कि टिकट वितरण के बाद कांग्रेस के नेताओं को तोड़ना आसान हो जाएगा। इसकी शुरूआत भी सोमवार को हो गई है। मोगा में फिल्म स्टार सोनू सूद की बहन मालविका सूद के कांग्रेस पार्टी ज्वाइन करने के बाद कांग्रेस के विधायक डा. हरजोत कमल सिंह ने भी चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी है। डा. हरजोत लंबे समय से मालविका सूद के कांग्रेस में आने का विरोध कर रहे थे।
जानकारी के अनुसार इन्हीं कारणों को लेकर कैप्टन और भाजपा सीटों के बंटवारे को लेकर जल्दबाजी नहीं कर रही थी। लेकिन अब तीनों पार्टियां इसी सप्ताह सीटों का बंटवारा कर लेगी।