![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/10_01_2022-fir_22369611.jpg)
RGAन्यूज़
अनुप्रीत ने बताया कि उसकी सास ने उसका बहुत बढ़िया स्वागत किया मगर उसके दिल में कुछ और ही था। अगले ही दिन जब वह रात करीब 1 बजे बाथरुम जाकर वापस अपने कमरे में जाने लगी तो सास ने उस पर हमला करके मारपीट शुरू कर
अनुप्रीत गांव टाहली स्थित ससुराल में पति से मिलने आई थी। सांकेतिक चि
संवाद सहयोगी, होशियारपुर। विदेश से आई बहू पर हमला करने के मामले में थाना टांडा पुलिस ने सास सहित दो अन्य महिलाओं के खिलाफ मामला दर्ज किया है। अभी ये पता नहीं चल पाया है कि दोनों के बीच किस बात को लेकर झगड़ा चल रहा था। पुलिस को दिए बयान में अनुप्रीत कौर निवासी गांव टाहली (थाना टांडा) ने बताया कि वह कनाडा की सिटीजन है। उसकी शादी 19 दिसंबर, 2019 को धरमिंदर सिंह निवासी गांव टाहली के साथ हुई थी। शादी के कुछ दिन बाद उसका पति के साथ संपर्क नहीं था। उसका पति पहले अमेरिका में रहता
जब उसे पता चला कि वह भारत लौट गांव पहुंचा है तो वह उससे मिलने 7 जनवरी को अपने ससुराल गांव टाहली आ गई। अनुप्रीत ने बताया कि उसकी सास ने उसका बहुत बढ़िया स्वागत किया मगर उसके दिल में कुछ और ही था। अगले ही दिन जब वह रात करीब 1 बजे बाथरुम जाकर वापस अपने कमरे में जाने लगी तो सास ने उस पर हमला करके मारपीट शुरू कर दी। देखते ही देखते दो अन्य महिलाएं पता नही कहां से आ गई और उसके साथ मारपीट करने लगी। इस हमले में वह गंभीर रुप से घायल हो गई। पुलिस ने अनुप्रीत कौर के बयान पर उसकी सास कमलजीत कौर के साथ दो अज्ञात महिलाओं के खिलाफ मामला दर्ज करके कार्रवाई शुरु कर
प्रतिबंधित दवाइयों के साथ महिला गिरफ्तार
संवाद सहयोगी,होशियारपुर। मेहटियाना पुलिस ने एक महिला को प्रतिबंधित दवाइयों सहित काबू करके मामला द्रज कर लिया है। पुलिस को दिए बयान में एसआई गुरदीप सिंह ने बताया कि वह पुलिस पार्टी के साथ थाना मेहटियाना से बडला की और जा रहे थे कि जैसे ही वह हारटा मोड़ के पास पहुंचे तो सामने से एक महिला पैदल ही चली आ रही थी जो पुलिस को देख पीछे को जाने लगी तो महिला कंस्टेवल गुरप्रीत रानी ने उक्त महिला को काबू करके उसके हाथ में पकड़े लिफाफे की तलाशी ली तो उसमें से 210 प्रतिबंधित गोलियां बरामद हुई जिस पर पुलिस ने आरोपिता गुरमीत कौर उर्फ मीतो निवासी हारटा के खिलाफ मामला दर्ज करके कार्रवाई शुरु कर दी है।