एटा की सभा में बोले अखिलेश, सपा में माफिया हैं तो सूची जारी करें बाबा

Praveen Upadhayay's picture

RGAन्यूज़

पंजाब पुलिस ने पठानकोट आर्मी कैंप पर हमले सहित हैंड ग्रेनेड हमलों को सुलझा लिया है। मामले में इंटरनेशनल सिख यूथ फेडरेशन (ISYF) समूह समर्थित आतंकी माड्यूल का भंडाफोड़ करके उससे जुड़े छह लोगों को गिरफ्तार

इंटरनेशनल सिख यूथ फेडरेशन के माड्यूल से बरामद हथियार और गोला-बारू

नवांशहर। पंजाब पुलिस ने पिछले साल 21 नवंबर को पठानकोट आर्मी कैंप में हुए हमले सहित हैंड ग्रेनेड हमलों को सुलझा लिया है। मामले में इंटरनेशनल सिख यूथ फेडरेशन (ISYF) समूह समर्थित आतंकी माड्यूल का भंडाफोड़ करके उससे जुड़े छह लोगों की गिरफ्तार किया है। एसबीएस नगर पुलिस (नवांशहर) ने उनके कब्जे से छह हथगोले (86 पी), एक पिस्तौल (9 मिमी), एक राइफल (.30 बोर) के साथ-साथ गोलियां और मैगजीन भी बरामद की हैं

एसएसपी कंवरदीप कौर की निगरानी में एसपी सर्बजीत बाहिया, एसपी पीबीआई इकबाल सिंह, डीएसपी हरजीत सिंह, डीएसपी एचएंडएफ सुरिंदर चंद, इंचार्ज सीआईए दलबीर सिंह, एसएचओ सदर बंगा हरप्रीत सिंह, इंचार्ज नारकोटिक्स सेल जरनैल सिंह व एएसआइ मंजीत सिंह ने ऑपरेशन को अंजाम दिया।

गिरफ्तार लोगों की पहचान गुरदासपुर के गांव लखनपाल निवासी अमनदीप उर्फ ​​मंत्री, गुरदासपुर के गांव खरल निवासी गुरविंदर सिंह उर्फ ​​गिंदी, गुरदासपुर के गांव खारल निवासी परमिंदर कुमार उर्फ ​​रोहित उर्फ ​​रोहता, गुरदासपुर के गांव गुन्नूपुर निवासी राजिंदर सिंह उर्फ ​​मल्ही उर्फ ​​निक्कू, गुरदासपुर के गांव गोटपोकर निवासी हरप्रीत सिंह उर्फ ​​ढोलकी और गुरदासपुर के गांव गाजीकोट के रमन कुमार के तौर पर हुई 

डीजीपी वीके भंवरा ने बताया कि प्रारंभिक पूछताछ में आरोपितों ने खुलासा किया है कि वे आईएसवाईएफ के स्वघोषित प्रमुख लखबीर सिंह रोडे और सुखमीतपाल सिंह उर्फ ​​सुख भिखारीवाल और सुखप्रीत उर्फ ​​सुख के करीबी सहयोगियों के सीधे संपर्क में थे व आतंकवादी हमलों की योजना बना रहे थे। 

पाकिस्तान में बैठे आतंकी लखबीर रोडे ने भिजवाए थे

बरामद हथगोले, हथियार और गोला-बारूद के पूरे कैश को पाकिस्तान में बैठे आतंकी लखबीर रोडे ने ही अंतरराष्ट्रीय सीमा पार से दिया  था। इन लोगों को हमला करने का काम सौंपा गया था। उन्हें मुख्य रूप से पुलिस और रक्षा प्रतिष्ठान, धार्मिक स्थल आदि को निशान बनाना था। आरोपितों ने पठानकोट में दो बार हैंड ग्रेनेड फेंकने की बात भी कुबूल की है

कामरेड बलविंदर सिंह की हत्या में भी रोडे की भूमिका

गौरतलब है कि लखबीर रोडे की भूमिका 16 अक्टूबर, 2020 को भिखीविंड में कामरेड बलविंदर सिंह की हत्या के अलावा अगस्त 2021 में जालंधर से उसके रिश्तेदार गुरमुख सिंह रोडे से टिफिन आईईडी, आरडीएक्स, हथियार और गोला-बारूद की बरामदगी में भी पाई गई थी। सुखमीतपाल सिंह उर्फ सुख भिखारीवाल वर्तमान में तिहाड़ जेल (दिल्ली) में बंद है। वह कामरेड बलविंदर सिंह की हत्या और 10 फरवरी, 2020 को धारीवाल में हनी महाजन पर जानलेवा हमले के मामले में भी शामिल था। उसे दिसंबर, 2020 में दुबई से निर्वासित किया गया था। सुख भिखारीवाल ने इन अपराधों को अंजाम देने के लिए हथियार और गोला-बारूद, रसद, धन आदि प्रदान किए थे।

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.