आप पंजाब के सह प्रभारी राघव चड्ढा बोले- कांग्रेस ने चन्नी के लिए अपनाई ‘यूज एंड थ्रो’ की नीति

Praveen Upadhayay's picture

RGAन्यूज़

आप पंजाब मामलों के सह-प्रभारी राघव चड्ढा ने कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला द्वारा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार के लिए तीन चेहरों को लेकर दिए गए बयान पर हैरानी जताई है। चड्ढा ने कहा कि कांग्रेस मुख्यमंत्री पद के चेहरे पर फैसला नहीं ले 

आम आदमी पार्टी पंजाब के सह प्रभारी राघव चड्ढा। फाइल फोटो

, जालंधर : आम आदमी पार्टी (आप) के पंजाब मामलों के सह-प्रभारी राघव चड्ढा ने कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला द्वारा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार के लिए तीन चेहरों को लेकर दिए गए बयान पर हैरानी जताई है। उन्होंने कहा कि सुरजेवाला ने मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सुनील जाखड़ का नाम लिया है

चड्ढा ने कहा कि कांग्रेस चुनाव में मुख्यमंत्री पद के चेहरे पर फैसला नहीं ले सकी है तो पंजाब को कैसे स्थिर सरकार देने का दावा कर सकती है। सुरजेवाला के बयान से कांग्रेस की नीयत की पोल खुल चुकी है। रविवार को वचरुअल ढंग से मीडिया को संबोधित करते हुए चड्ढा ने कहा कि कांग्रेस ने मुख्यमंत्री चन्नी का ‘यूज एंड थ्रो’ की नीति के तहत ‘नाइट वाचमैन’ (चौकीदार) की तरह अनुसूचित जाति के वोट हासिल करने के लिए इस्तेमाल किया। कांग्रेस की नीयत अनुसूचित जाति का विकास करना नहीं बल्कि उनका वोट लेना है। उन्होंने सवाल किया कि जब चन्नी, सिद्धू और जाखड़ की जब आपस में बनती ही नहीं है तो यह सरकार कैसे चलाएंगे।

चुनाव सत्ता का साधन नहीं, परिवर्तन का जरिया : केजरीवाल

राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली : चुनाव आयोग द्वारा पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव की घोषणा के बाद रविवार को आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अर¨वद केजरीवाल ने डिजिटल माध्यम से देशभर के कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। उन्होंने कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी के लिए चुनाव सत्ता पाने का एक साधन नहीं है, बल्कि देश और समाज में परिवर्तन लाने का एक जरिया है। हमारा मकसद एक पार्टी को बदल कर दूसरी पार्टी को सत्ता में लाना नहीं है, बल्कि भ्रष्ट व्यवस्था को उखाड़कर एक ईमानदार व्यवस्था लागू करना है।

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.