RGAन्यूज़
Ludhiana Covid Cases Update सोमवार काे 34 और हेल्थ केयर वर्कर संक्रमित आए हैं। वहीं पाजिटिव व्यक्तियों के संपर्क में 106 लोग आए हैं। इस दिन 3239 सैंपल्स कोरोना जांच के लिए भेजे गए। वहीं एडीसी डिवेल्पमेंट लुधियाना भी कोरोना की चपेट में
लुधियाना में सोमवार काे काेराेना के सबसे ज्यादा केस सामने आए। (सा
। Ludhiana Covid Cases Update: पिछले 24 घंटों में कोरोना का फिर से घातक रूप देखने को मिला है। सोमवार काे 868 मरीजाें की रिपोर्ट पाजिटिव आई है, जिनमें 806 संक्रमित जिला लुधियाना से तथा 62 दूसरे जिले से संबंधित रहे। कोरोना से तीन मौतें भी हुई हैं। दम तोड़ने वाले तीनों पुरुष रहे। इनमें बस्ती जोधेवाल के 44 वर्षीय, माछीवाडा के 59 वर्षीय तथा जमालपुर के 55 वर्षीय पुरुष ने दम तोड़ा है। दम तोड़ने वालों में एक संक्रमित जीएमसी अस्पताल चंडीगढ़ और एक डीएमसी व सिविल अस्पताल में
20 मई 2021 को आए थे 879 केस
जिले में कोरोना केसों की संख्या 90739 हो गई है और 2124 लोग दम तोड़ चुके हैं। इससे पहले 20 मई 2021 को 879 केस आए थे जिनमें 784 जिला लुधियाना से संबंधित थे। एक्टिव केसों की संख्या भी अब बढ़ती जा रही है। वर्तमान में 2931 एक्टिव केस है जिनमें 2873 होम आइसोलेशन में है। वहीं सात संक्रमित सरकारी और 51 निजी अस्पतालों में भर्ती
34 और हेल्थ केयर वर्कर संक्रमित
सोमवार काे 34 और हेल्थ केयर वर्कर संक्रमित आए हैं। वहीं पाजिटिव व्यक्तियों के संपर्क में 106 लोग आए हैं। इस दिन 3239 सैंपल्स कोरोना जांच के लिए भेजे गए। वहीं एडीसी डिवेल्पमेंट लुधियाना भी कोरोना की चपेट में आए हैं। गाैरतलब है कि इस साल के पहले महीने में लुधियाना में काेराेना के सबसे ज्यादा केस सामने आने से स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन की परेशानी बढ़ गई है।