![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/10_01_2022-malvika_sood_22368781_16280773.jpg)
RGAन्यूज़
मुख्यमंत्री चन्नी ने मालविका को मोगा से कांग्रेस प्रत्याशी बनाने के संकेत भी दिए। पार्टी के इस कदम से मोगा में संभावित बगावत के खतरे को लेकर पूछे गए एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि मोगा से कांग्रेस विधायक डा. हरजोत क
माेगा में मालविका सूद से मिलते सीएम चरणजीत सिंह चन्नी
मोगा। Punjab Assembly Election 2022ः मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी और पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने सोमवार को अभिनेता सोनू सूद की बहन मालविका सूद सच्चर को कांग्रेस में शामिल किया। यह पहला मौका था जब प्रदेश के मुख्यमंत्री और सत्तारूढ़ पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष किसी को अपनी पार्टी में शामिल करवाने के लिए एक साथ संबंधित व्यक्ति के घर पहुंचे हों। सोमवार को सोनू सूद के मोगा स्थित घर पर पहुंचे चन्नी और सिद्धू ने मालविका कांग्रेस के चुनाव चिन्ह वाला पटका पहनाकर उन्हें औपचारिक रूप से कांग्रेस में शामिल कर
दो दिन पहले ही मालविका ने कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता हासिल की थी। इस दौरान सिद्धू ने कहा कि जब वह क्रिकेटर थे तब भी दुनिया उन्हें गेम चेंजर कहती थी और अब कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष के रूप में उस परिवार की बेटी को कांग्रेस में शामिल कर राजनीति में गेम चेंजर की भूमिका निभाई है, जिस परिवार को पूरी दुनिया ने मानवता की भलाई करने वाला माना जाता है। सिद्धू ने कहा कि मालविका के लिए भी इससे बड़ा सम्मान और क्या हो सकता है कि उन्हें पार्टी में शामिल करने के लिए पंजाब के मुख्यमंत्री और पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष खुद उनके घर पहुंचे
मुख्यमंत्री चन्नी ने मालविका को मोगा से कांग्रेस प्रत्याशी बनाने के संकेत भी दिए। पार्टी के इस कदम से मोगा में संभावित बगावत के खतरे को लेकर पूछे गए एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि मोगा से कांग्रेस विधायक डा. हरजोत कमल उनके भाई हैं। उन्होंने एक साथ राजनीति की है और वह उन्हें साथ लेकर ही चुनाव लड़ेंगे। उन्हें पार्टी में कहीं एडजस्ट किया जाएगा। मुख्यमंत्री चन्नी सोनू सूद के घर पर करीब एक घंटा रुके। सिद्धू भी चन्नी के आने से करीब एक घंटा पहले ही पहुंच गए थे और चन्नी के आने तक वह अभिनेता सोनू सूद के साथ बातचीत करते रहे। वहीं सोनू सूद घर से बाहर नहीं निकले।