![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/10_01_2022-coronaoven_22369240.jpg)
RGAन्यूज़
तीसरी लहर में संक्रमितों की संख्या कई गुना तेजी से बढ़ रही है। सोशल डेवलपमेंट फार कम्युनिटी फाउंडेशन की ओर से किए गए साप्ताहिक विश्लेषण में यह स्थिति सामने आई है। संक्रमितों के साप्ताहिक आंकड़े में सप्ताहभर में दस गुना वृद्धि हुई
कोरोना की तीसरी लहर में संक्रमितों की संख्या कई गुना तेजी से बढ़ रही है।
देहरादून। कोरोना की तीसरी लहर में संक्रमितों की संख्या कई गुना तेजी से बढ़ रही है। सोशल डेवलपमेंट फार कम्युनिटी फाउंडेशन की ओर से किए गए साप्ताहिक विश्लेषण में यह स्थिति सामने आई है। कोरोना की तीसरी लहर में संक्रमितों के साप्ताहिक आंकड़े में सप्ताह भर में दस गुना वृद्धि हुई है। जबकि कोरोना की दूसरी लहर में यह वृद्धि तीन सप्ताह बाद दिखी थी। ताज्जुब इस बात का है कि कोरोना जांच में तेजी तब भी नहीं आई है। अब भी लगभग उतनी ही कोरोना की जांच की जा रही है, जितनी तीन सप्ताह पहले की जा रही थी
सोशल डेवलपमेंट फार कम्युनिटी फाउंडेशन के अध्यक्ष अनूप नौटियाल ने बताया कि राज्य में कोरोनाकाल के 95 सप्ताह बीत चुके हैं। 95वें सप्ताह (2-8 जनवरी) के दौरान राज्य में कोरोना के 4267 मामले आए। जबकि इससे पहले हफ्ते 439 लोग संक्रमित मिले थे। इस मुताबिक संक्रमितों की संख्या तकरीबन दस गुना बढ़ गई है। जबकि दूसरी लहर में यह बढ़ोतरी तीन सप्ताह बाद दिखी थी। तब 53वें सप्ताह (14-20 मार्च) को 557 मामले आए थे। 56वें सप्ताह (4-10 अप्रैल) में इनकी संख्या बढ़कर 5765 हो गई थी
अनूप नौटियाल का कहना है कि स्वस्थ होने वालों की तुलना में संक्रमितों की संख्या कई अधिक तेजी से बढ़ रही है। जिससे सक्रिय मामलों में भी एकाएक बढ़ोतरी हुई है। अधिक संख्या में सक्रिय मामले स्वास्थ्य के बुनियादी ढांचे पर बोझ बढ़ाएंगे। इस बीच सबसे बड़ी चिंता जांच को लेकर है। पिछले सप्ताह एक लाख दस हजार 29 कोरोना जांच की गई हैं। तीन सप्ताह पहले भी जांच की स्थिति यही थी।