कैसे जाएंगे बच्‍चे बोर्ड एग्‍जाम देने, आगरा में यूपी बोर्ड परीक्षा केंद्र बना दिया 110 किमी दूर

Praveen Upadhayay's picture

RGAन्यूज़

यूपी बोर्ड परीक्षा के लिए चल रही है केंद्र निर्धारण प्रक्रिया। 13 जनवरी तक सूची पर मांगी गई है आपत्तियां। एक नहीं कई मामले आए हैं ऐसे सामने जिनमें केंद्र निर्धारण को लेकर हुईं गलतियां। पहले ही दिन आयीं 50 से अधिक आपत्तियां।

आगरा में यूपी बोर्ड परीक्षा केंद्र 110 किमी दूर तक तय कर दिए गए हैं।

आगरा। उप्र माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) परीक्षा के लिए बोर्ड ने आनलाइन सूचनाओं के आधार पर केंद्र निर्धारण करके सूची जारी कर दी है। लेकिन इसमें गलतियों की भरमार है। तमाम विद्यालयों के केंद्र 110 से 25-30 किमी दूर बना दिए गए हैं। इससे परेशान विद्यालय संचालकों और प्रधानाचार्यों ने केंद्र बदलने की मांग प्रत्यावेदन देकर की है

मंगलवार को जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में दिनभर उनकी भीड़ लगी रही। पहले दिन करीब 50 प्रत्यावेदन आए, जिनका केंद्र मानकों से अधिक दूर डाल दिया है। इसमें कई कन्या विद्यालय भी शामिल हैं। बता दें कि बोर्ड मानक है कि बालकों का केंद्र 10 किमी और बालिकाओं का केंद्र पांच किमी से अधिक दूर नहीं डाला

इन्होंने जताई आपत्तियां

- गामरी, मलपुर स्थित बीएम उपाध्याय उ.मा. विद्यालय, हाईस्कूल का केंद्र 110 जैतपुर कलां स्थित जनता इंटर कालेज में डाला। स्कूल संचालक का कहना है कि दूरी करीब 150 किमी है।

- पैंतीखेड़, फतेहाबाद स्थित शोभाराम उ.मा. विद्यालय का केंद्र 20 किमी दूर जनता इंटर कालेज में बनाया।

- गढ़ी भदौरिया स्थित बैजंती देवी इंटर कालेज, हाईस्कूल का केंद्र स्वामी बाग हायर सेकेंडरी स्कूल दयालबाग और इंटर का केंद्र हींग की मंडी स्थित कवलराम गुरुमुख दास इंटर कालेज को बनाया, दरी करीब 15 से 20 किमी।

- गढ़ी जुल्ला, सैंया स्थित एसएएस एजुकेशनल इंस्टीट्यूट, हाईस्कूल का केंद्र 20 किमी दूर नगला तेजा, सैंया स्थित ईश्वर महाराज इंटर कालेज में बनाया।

- जौनई, सैंया स्थित उदयवी सिंह इंटर कालेज, हाईस्कूल का केंद्र अकोला स्थित चाहरवाटी इंटर कालेज और इंटर का सैंया स्थित मोतीलाल इंटर कालेज बनाया गया, दूरी 20-20 किमी।

- मलपुरा स्थित महर्षि परशुराम इंटर कालेज, हाईस्कूल का केंद्र 20 किमी दूर एनसी वैदिक इंटर कालेज और इंटर का 25 किमी दूर शाहगंज स्थिति स्वामी लीलाशाह आदर्श सिंधी इंटर कालेज में बना

- सैंया स्थित नवल सिंह इंटर कालेज का केंद्र 20 किमी दूर कागारौल स्थित एसएचएसडी कन्या इंटर कालेज और अयेला स्थित ग्राम समाज इंटर कालेज को बनाया।

- नवांमील, कलुआपुरा स्थित प्रिंस इंटर कालेज, हाईस्कूल का केंद्र 25 किमी दूर कालीचरण इंटर कालेज और इंटर का एपी इंटर कालेज को बनाया।

13 तक करें आपत्ति

जिला विद्यालय निरीक्षक मनोज कुमार का कहना है कि बोर्ड स्तर से आनलाइन सूचनाओं के आधार पर केंद्र निर्धारण हुआ है। इस पर 13 जनवरी तक आनलाइन-आफलाइन आपत्तियां मांगी गई हैं। उसके बाद उनका निस्तारण किया जाएगा।

News Category: 
Place: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.