मकर संक्रांति पर हर 15 मिनट में मिलेगी रोडवेज की बस, जानें प्रयागराज में माघ मेला पर रोडवेज की तैयारी

Praveen Upadhayay's picture

RGAन्यूज़

मकर संक्रांति पर्व के मद्देनजर रोडवेज की ओर से 13 14 15 जनवरी को 1500 अतिरिक्‍त बसें चलाई जाएंगी। इससे पर्व पर माघ मेला आने वाले लोगों को आने-जाने में सुविधा मिलेगी। इससे यात्रियों व श्रद्धालुओं को आवागमन में कोई समस्या नहीं 

प्रयागराज माघ मेला 2022 में मकर संक्रांति स्‍नान पर्व के तहत यूपी रोडवेज तीन दिन 1500 अतिरिक्‍त बसें चलाएगा।

प्रयागराज,। गंगा यमुना और अदृश्य सरस्वती के संगम का क्षेत्र एक बार पुनः अध्यात्म का संगम होने जा रहा है। संगम की रेती पर प्रत्‍येक वर्ष आयोजित होने वाला माघ मेला इस बार भी शुरू हो रहा है। पूरे देश यहां लोग आएंगे। दुनिया भर की नजर प्रयागराज के अद्भुत संगम पर होगी। तंबुओं की नगरी लगभग तैयार हो चुकी है। कल्पवासियों के पहुंचने का क्रम शुरू भी हो गया है। 14, 15 जनवरी को मकर संक्रांति का पहला स्नान पर्व है। इस दिन लाखों लोगों के संगम पहुंचने की उम्मीद है। ऐसे में श्रद्धालुओं को यहां लाने और ले जाने की व्‍यवस्‍था रोडवेज ने भी कर ली है

माघ मेला में यूपी परिवहन निगम की अतिरिक्‍त बसें

माघ मेला के दौरान पुण्य की डुबकी लगाने के लिए लाखों लोग प्रयाग खिंचे चले आते हैं। उनके आवागमन में कोई समस्या नहीं हो व आसानी से उन्हें परिवहन की व्यवस्था मिल सके इसके लिए व्यवस्थाएं की जा रही हैं। इसी अनुक्रम में उत्तर प्रदेश परिवहन निगम द्वारा माघ मेला के लिए अतिरिक्त बसों का संचालन किया जाएगा। यह बसें प्रदेश के अलग-अलग रोडवेज मंडलों से चलाई जाएंगी । जिससे यात्री आसानी से माघ मेला पहुंच सकेंगे और यहां से उनकी वापसी भी सुलभ रहेगी

ममकर संक्रांति पर 1500 बसों का होगा संचालन

मकर संक्रांति पर्व के मद्देनजर रोडवेज की ओर से 13, 14, 15 जनवरी को अतिरिक्‍त बसें चलाई जाएंगी। पर्व पर माघ मेला आने वाले लोगों को आने-जाने में सुविधा मिलेगी। मकर संक्रांति के एक दिन पहले से लेकर एक दिन बाद तक 1500 अतिरिक्त बसें चलाई जाएंगी। इससे यात्रियों व श्रद्धालुओं को आवागमन में कोई समस्या नहीं

इन स्‍थानों पर अस्‍थायी बस अड्डा बनेगा

दर्शनार्थियों को प्रयागराज के लिए प्रत्येक 15 मिनट पर बसे मिलेगी और यहां से जाने के लिए भी उन्हें प्रत्येक 15 मिनट पर बस अड्डे से बसें मिलेंगी। अस्थाई बस अड्डों के अलावा नैनी वा झूंसी में अस्थाई बस अड्डा भी बनाया गया है। इन बस अड्डे से लगातार बसों का संचालन अलग-अलग रूप के लिए किया जाएगा।

नौ मंडलों से मिलेंगी ब

प्रयागराज के माघ मेला में 1500 बसें लगाई जाएंगी। इसमें प्रयागराज मंडल की स्वयं की 597 रोडवेज बसें हैं। इसके अलावा अन्य सभी बसें वाराणसी, लखनऊ, कानपुर, देवीपाटन, अयोध्या, चित्रकूट, आजमगढ़ व गोरखपुर क्षेत्रों से मिलकर चलाई जाएंगी। कुल 9 मंडलों की बसों के माध्यम से यात्रियों को सुविधा प्रदान की जाएगी।

रोडवेज के क्षेत्रीय प्रबंधक ने यह कहा

रोडवेज के क्षेत्रीय प्रबंधक टीकेएस बिसेन ने बताया कि मकर संक्रांति पर 15 सौ बसों का संचालन किया जाएगा । प्रयागराज के साथ नौ मंडलों की बसों के माध्यम से यह सुविधा दी जाएगी । स्थाई बस अड्डे के अलावा अस्थाई बस अड्डे पर सभी तरह की सुविधा मिलेंगी । यात्रियों को आवागमन में कोई असुविधा ना हो इसके लिए सभी इंतजाम किए जा रहे हैं।

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.