

RGAन्यूज़
प्रयागराज में सलोरी बघाड़ाशिवकुटी कर्नलगंज समेत अन्य स्थान पर रहने वाले सैकड़ों छात्रों ने बेरोजगारी के विरोध में ताली और थाली बजाकर प्रदर्शन और हंगामा किया था। इस मामले में सैकड़ों बेरोजगार छात्रों और कोचिंग संचालकों पर पुलिस ने महामारी का केस दर्ज
प्रयागराज पुलिस ने कोचिंग संचालकों और बेरोजगार छात्रों पर महामारी का मुकदमा दर्ज किया है।
प्रयागराज,। प्रयागराज मेंबेरोजगारी के विरोध में ताली-थाली बजाकर विरोध प्रदर्शन करने वाले सैकड़ों बेरोजगार छात्रों और कोचिंग संचालकों पर कार्रवाई हुई है। उन सभी के विरुद्ध अब महामारी एक्ट एक्ट के तहत शिवकुटी थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। एफआइआर शिवकुटी थाने के दरोगा अश्विनी कुमार कुशवाहा की तहरीर पर लिखी गई है
बेरोजगारी के विरोध में छात्रों ने किया था प्रदर्शन और हंगा
उल्लेखनीय है कि कुछ दिन पहले प्रयागराज में सलोरी, बघाड़ा, शिवकुटी, कर्नलगंज समेत अन्य स्थान पर रहने वाले सैकड़ों छात्रों ने बेरोजगारी के विरोध में ताली और थाली बजाकर प्रदर्शन और हंगामा किया था। सैकड़ों छात्रों के समूह ने शिवकुटी थाना क्षेत्र के गोविंदपुर टेंपो स्टैंड के पास भी रात में जमकर हंगामा करते हुए प्रदर्शन किया था। इससे वहां अफरा-तफरी का माहौल हो गया था। दुकानदारों को अपनी दुकान बंद करनी पड़ी
कोविड-19 गाइडलाइन का उल्लंघन किया था
पुलिस का आरोप है कि चंद्रा कोचिंग, ज्ञान गंगा कोचिंग, कान्हा लाइब्रेरी वह कुछ अन्य कोचिंग संचालकों की ओर से उकसाए जाने पर करीब 400 से 500 छात्रों ने बेरोजगारी को लेकर बखेड़ा दिया था। साथ ही कोविड-19 गाइडलाइन का उल्लंघन किया, जिससे आम जनमानस में संक्रमण फैलने का खतरा पैदा हुआ। इससे पहले जार्जटाउन थाने में भी सड़क जाम करने और 7 सीएलए एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था।