![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/12_01_2022-unnao_accident_22374417.jpg)
RGAन्यूज़
जनपद उन्नाव में बुधवार की सुबह एक परिवार से उसकी खुशियां छिन गईं। गांव अरगूपुर निवासी जाकिर अहमद की चार वर्षीय पुत्री शिफा और दो वर्षीय बेटा गोलू घर के बाहर जाकर खेलने लगे। तभी अचानक उस मकान की कमजोर दीवार भरभरा कर दोनों पर गिर
रो-रोकर अस्पताल में बच्चों के स्वजन का बुरा हाल है
। घर के बाहर खेल रहे भाई-बहन के ऊपर एक मकान की दीवार अचानक भरभरा कर गिर गई। इसपर लोग वहां पहुंचे और आनन-फानन मलबा हटाया और बच्चों को बाहर निकालकर डाक्टर के पास ले गए। जहां डाक्टर ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। घटना से स्वजन का रो-रोकर बुरा हाल है।
बेहटा मुजावर थानांतर्गत गांव अरगूपुर निवासी जाकिर अहमद की चार वर्षीय पुत्री शिफा और दो वर्षीय बेटा गोलू उर्फ अदनान बुधवार सुबह सोकर उठे और घर के बाहर जाकर खेलने लगे। खेलते खेलते दोनों सामने बने सद्दीक के मकान के पास पहुंच गए। तभी अचानक उस मकान की कमजोर दीवार भरभरा कर दोनों पर गिर गई। घटना पर स्वजन और बड़ी संख्या में ग्रामीण वहां पहुंच गए। ग्रामीणों ने आनन फानन दीवार का मलवा हटाया और दोनों को बाहर निकालकर बांगरमऊ सीएचसी ले गए। जहां डाक्टर ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। मासूम भाई बहनों की मौत से स्वजन में कोहराम मच गया। पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है। स्वजन के अनुसार मृतक भाई बहन के बड़े भाई और हैं।