![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/12_01_2022-mahoba_news_22374609.jpg)
RGAन्यूज़
ज्यकर धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि वह श्रीनगर पुलिस के साथ मप्र सीमा से सटे कैमाहा के पास वाहन चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान लोडर आया। उसका चालक पुलिस देख लोडर मोड़कर भागने लगा। इस पर घेराबंदी कर उसे रोककर तलाशी ली
नकदी बरामद किए जाने की खबर से संबंधित प्रतीकात्मक फोटो।
। मध्य प्रदेश सीमा पर वाहनों की जांच के दौरान चालक के लोडर लेकर भागने पर रोककर तलाशी ली गई तो 4.44 लाख रुपये की नकदी बरामद हुई। चालक धनराशि का कोई साक्ष्य नहीं दे सका। इस पर नकदी ट्रेजरी में जमाकर एक सप्ताह में साक्ष्य देने को कहा गया
महोबा के सहायक आयुक्त वाणिज्यकर धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि वह श्रीनगर पुलिस के साथ मप्र सीमा से सटे कैमाहा के पास वाहन चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान लोडर आया। उसका चालक पुलिस देख लोडर मोड़कर भागने लगा। इस पर घेराबंदी कर उसे रोककर तलाशी ली गई। चालक के केबिन की तलाशी लेने पर कागज से लिपटा बंडल मिला। उसे खोलने पर चार लाख 44 हजार रुपये की नकदी बरामद हुई। चालक ने बताया कि यह रुपये उसे कानपुर के जनरलगंज में एक व्यापारी को देने थे। कानपुर देहात के अकबरपुर क्षेत्र के मंसूरा रुरवाहार निवासी लोडर चालक सुरेंद्र बाबू ने बताया कि वह मप्र सीमा पर महोबा जिला के कैमाहा में किराना का सामान उतार कर वापस कानपुर जा रहा था, तभी उडऩदस्ता टीम ने उसे पकड़ा। वह कानपुर देहात से किराना का सामान लेकर अक्सर इसी रूट से आता-जाता है। सामान उतारकर हमीरपुर, घाटमपुर होते हुए कानपुर जाना था। सहायक आयुक्त के मुताबिक, नकदी ट्रेजरी में जमाकर रसीद चालक को दी गई है। साक्ष्य मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।