![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/12_01_2022-fake_currency_22374808.jpg)
RGAन्यूज़
लखनऊ पुलिस ने नेपाल सीमा के पास से जाली नोटों की बड़ी खेप बरामद कर ली है। पुलिस ने गोरखपुर और लखीमपुर के अलावा कई अन्य जनपदों में भी छापेमारी की। गिरोह से जुड़े पांच संदिग्धों को पकड़ा है। यूपी विधानसभा चुनावों में इसे खपाए जाने की यो
लखनऊ पुलिस ने नेपाल बॉर्डर से बरामद की जाली नोटों की बड़ी खेप।
लखनऊ, । लखनऊ में तालकटोरा इलाके से सोमवार देर रात जाली नोटों के साथ पकड़े गए दो संदिग्धों से हुई पूछताछ के आधार पर पुलिस ने नेपाल सीमा के पास से जाली नोटों की बड़ी खेप बरामद कर ली है। पुलिस ने गोरखपुर और लखीमपुर के अलावा कई अन्य जनपदों में भी छापेमारी की। जिसके बाद गिरोह से जुड़े पांच संदिग्धों को पकड़ा है। उनसे पूछताछ की जा रही है। पुलिस को पता चला है कि यूपी विधानसभा चुनावों में इन जाली नोटों को खपाए जाने की योजना थी
तालकटोरा पुलिस ने सोमवार रात दो जाली नोट तस्करों के पकड़ा था। उनके पास से करीब डेढ़ लाख रुपये के जाली नोट बरामद किए थे। इसके अलावा प्रिंटर, इंक, कागज व अन्य उपकरण भी बरामद किए थे। दोनों से पुलिस के अलावा कई एजेंसियां पूछताछ कर रही थी। पूछताछ में पता चले तथ्यों के आधार पर पुलिस और जांच एजेंसियों की टीम ने नेपाल बार्डर से सटे गोरखपुर और लखीमपुर समेत कई जनपदों में ताबड़तोड़ छापेमारी की। पुलिस सूत्रों के मुताबिक टीम ने जाली नोटों का जखीरा बरामद करने के साथ ही पांच संदिग्धों को भी पकड़ा है। पुलिस उनसे पूछताछ कर गिरोह के अन्य लोगों के बारे में जानकारी जुटा रही है
विधानसभा चुनाव में थी जाली नोटों के खपत की योजनाः गिरोह के तार नेपाल से जुड़े हैं। बताया जा रहा है कि यूपी विधानसभा चुनाव के समय इन नोटों की खेप को उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों मेंं खपत करने की तस्करों की योजना था। टीमें तस्करों से जुड़े अन्य सदस्यों के बारे में जानकारी जुटा रही हैं।