कोटद्वार: कोरोना संक्रमित बुजुर्ग की मौत, सात जनवरी को सांस लेने में दिक्कत पर किया था अस्पताल में भर्ती

Praveen Upadhayay's picture

RGAन्यूज़

Uttarakhand Coronavirus Update कोटद्वार में राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कोरोना संक्रमित एक बुजुर्ग की उपचार के दौरान मौत हो गई। चिकित्सालय प्रशासन ने कोविड-19 प्रोटोकोल के तहत बुजुर्ग का अंतिम संस्कार किया। बुजुर्ग को सात जनवरी को भर्ती किया गया था

कोटद्वार: अस्पताल में कोरोना संक्रमित बुजुर्ग की मौत।

 पौड़ी गढ़वाल जिले के कोटद्वार में राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कोरोना संक्रमित एक बुजुर्ग की उपचार के दौरान मौत हो गई। चिकित्सालय प्रशासन ने कोविड-19 प्रोटोकोल के तहत बुजुर्ग का अंतिम संस्कार कर दिया है।

जानकारी के अनुसार बीती सात जनवरी को कोटद्वार नगर निगम के अंतर्गत लोकमणिपुर निवासी 71 वर्षीय बुजुर्ग को सांस लेने में परेशानी की शिकायत पर बेस चिकित्सालय में भर्ती किया गया था। भर्ती के दौरान बुजुर्ग का कोरोना टेस्ट किया गया, जिसमें रिपोर्ट नेगेटिव आई। हालत बिगड़ने पर पर दस जनवरी को बुजुर्ग का दोबारा एंटीजन टेस्ट किया गया, जिसमें बुजुर्ग में कोरोना की पुष्टि हुई।

चिकित्सालय प्रशासन ने बुजुर्ग को कोविड वार्ड में भर्ती कर दिया, जहां उपचार के दौरान बीती रात बुजुर्ग की मौत हो गई। चिकित्सालय के प्रमुख अधीक्षक डा. कुमार आदित्य ने बताया कि बुजुर्ग के संपर्क में आए व्यक्तियों की कोरोना की जाएगी।

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.